Monday , November 25 2024
Breaking News

Astronomical Events: 9 अक्टूबर को उल्काओं की बौछार, 14 को रिंग ऑफ फायर, आसमान में दिखेगा खास नजारा

  1. इस महीने होंगी कई खगोलीय घटनाएं
  2. इसकी शुरुआत 9 से 10 अक्टूबर से होगी
  3. रिंग ऑफ फायर भी देखने को मिलेगा

World general astronomical events in october 2023 meteor shower on 9th october ring of fire on 14th special sight seen in the sky: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ इस महीने आकाश में खगोलीय घटनाएं देखने को मिलेंगी। इस माह कोई उल्कापात दिखाई देंगे। वहीं, एक दुर्लभ ग्रहण देखने को मिलेगा। इसकी शुरुआत 9-10 अक्टूबर से हो जाएगी। जब ड्रेकोनिड्स उल्का बौछार होगी।

2011 में 600 उल्काएं नजर आई थी
नासा की रिपोर्ट के अनुसार, ड्रेकोनिड्स उल्का बौछार का आरंभ ड्रेको तारामंडल से होती है। इस उल्का बौछार को खुली आंखों से देखा जा सकेगा। ड्रेकोनिड्स उल्का बौछाहर में हर घंटे में उल्काओं को देखा जा सकेगा। साल 2011 में प्रति घंटे करीब 600 उल्काएं दिखाई दी थी।

14 अक्टूबर को रिंग ऑफ फायर
वहीं, 14 अक्टूबर को रिंग ऑफ फायर सूर्य ग्रहण नजर आएगा, जो इस साल की सबसे बड़ी खगोलीय घटना होगी। रिंग ऑफ फायर के दौरान चांद सौर डिस्क को रोक नहीं पाता। चंद्रमा की छाया बाहरी रिम को छोड़कर सूरज की डिस्क को कवर कर लेती है। इस वजह से रिंग ऑफ फायर आकाश में दिखाई देता है।

वलयाकर सूर्य ग्रहण दिखाई देगा

स्पेस एजेंसी नासा के अनुसार, 14 अक्टूबर को उत्तर अमेरिकी में वलयाकार सूर्य ग्रहण दिखाई देगा। रिंक ऑफ फायर ओरेगन से टेक्सास तक आठ यूएस राज्यों को पार करेगी। भारतीयनुसार, रिंग ऑफ फायर की शुरुआत रात 8.30 बजे होगी। वहीं, 21-22 अक्टूबर को ओरियोनिड्स उल्का बौछार होंगी। हर 1 घंटे 20 उल्काएं नजर आ सकती है। इसे रात 10.30 बजे से सुबह 6.30 बजे तक देखा जा सकता है।

About rishi pandit

Check Also

एनएसीटीए ने पूर्व प्रधानमंत्री की पार्टी पीटीआई के विरोध मार्च को निशाना बनाकर संभावित आतंकवादी हमले की चेतावनी दी

इस्लामाबाद राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण (एनएसीटीए) ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *