Monday , November 25 2024
Breaking News

Khalistan: लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर इकट्ठा हुए खालिस्तानी, सुरक्षा बल मौके पर मौजूद

World general khalistanis gathered outside the indian high commission in london british security forces present on the spot: digi desk/BHN/लंदन/ ब्रिटेन के लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तान समर्थक इकट्ठा हो गए हैं। वह उच्चायोग के बाहर बड़ी तादाद में प्रदर्शन कर रहे हैं। उच्चायोग की सुरक्षा के लिए बड़ी तादाद ब्रिटिश सुरक्षा बल मौके पर मौजूद है।

लंदर में अभी हाल ही में कई बार खालिस्तान समर्थक भारतीय उच्चायोग के बाहर इकट्ठा हो चुके हैं। जुलाई महीने में 30 से 40 खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया था। खालिस्तान समर्थकों ने बीते दिनों कई देशों में भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शन किया था।

राजनयिकों को बनाया जा रहा निशाना

जून में खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बाद खालिस्तान समर्थक लगातार उग्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने निज्जर के खिलाफ वारंट जारी कर रखा था। एनआईए ने निज्जर पर इनाम भी घोषित कर रखा था। खालिस्तान समर्थक निज्जर की हत्या के लिए कनाडा के भारतीय राजनयिकों को दोषी मानते हैं। खालिस्तान समर्थक भारतीय राजनियकों को निशाना बना रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

एनएसीटीए ने पूर्व प्रधानमंत्री की पार्टी पीटीआई के विरोध मार्च को निशाना बनाकर संभावित आतंकवादी हमले की चेतावनी दी

इस्लामाबाद राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण (एनएसीटीए) ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *