Friday , November 15 2024
Breaking News

Coronavirus Strain: बीते 2 सप्ताह में जो UK से आए, दिल्ली सरकार करेगी सबका कोविड टेस्ट

New Coronavirus Strain:digi desk/BHN/ कोरोना वायरस लगातार म्यूटेट हो रहा है और इसका नया स्ट्रेन ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में तेजी से फैल रहा है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने किसी भी नए खतरे से बचने के लिए बीते दो सप्ताह में यूनाइटेड किंगडम से दिल्ली आने वाले हर पैसेंजर का घर-घर जाकर कोविट टेस्ट कराने का फैसला लिया है। यह टेस्ट प्रक्रिया दिल्ली सरकार ने आज से ही शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने दिल्ली और ब्रिटेन के बीच उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया था, जिसे केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। दिल्ली और ब्रिटेन के बीच बीती रात 12 बजे से 31 दिसंबर तक तमाम उड़ानों पर बैन लगा दिया गया है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि बीते 2 सप्ताह में जितने भी लोग यूनाइटेड किंगडम से दिल्ली आए हैं, उन सभी को घर-घर जाकर कोविड टेस्ट कराया जाएगा। सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर भी RT-PCR टेस्ट भी कराए जाने को कहा जा रहा है। दिल्ली सरकार को अनुमान है कि बीते दो सप्ताह में ब्रिटेन से करीब 6 से 7 हजार लोग दिल्ली पहुंचे हैं। इन सभी का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। सरकार ने इन सभी लोगों को सलाह दी है कि सभी कम से कम एक सप्ताह के लिए होम क्वारंटाइन रहें।

सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी तक ब्रिटेन से जो भी लोग दिल्ली पहुंच रहे थे, सभी अपने साथ कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आते थे। लेकिन अब नए स्ट्रेन को कैसे डिटेक्ट किया जाएगा। इसकी जानकारी आईसीएमआर ही बता पाएगा। अभी तक नया स्ट्रेन के बारे में यह पता चला है कि यह पहले से ज्यादा संक्रामक और तेजी से फैलता है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र ने पहले ही 5 जनवरी तक बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। यहां पर क्रिसमस और न्यू ईयर के पहले कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने की घटना को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

गौरतलब है कि हाल ही में ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता चला है और यह नया स्ट्रेन दक्षिणी इंग्लैंड में तेजी से फैल रहा है। ब्रिटेश के स्वास्थ्य सचिव ने इस नए स्ट्रेन का नियंत्रण से बाहर बताकर सनसनी फैला दी थी। वहीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पहले के मुकाबले 70 फीसदी ज्यादा खतरनाक हो सकता है।

About rishi pandit

Check Also

डोमिनिका ने पीएम मोदी को देश का सबसे बड़ा सम्मान देने की घोषणा

 नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अफ्रीका यात्रा से पहले अफ्रीकी देश डोमिनिका ने पीएम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *