- राजस्व विभाग ने आदेश किए जारी
- वर्दी का रंग अब खाकी होगा
- आठ हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा
Madhya pradesh bhopal kotwars in mp will get double honorarium also benefit of ladli brahmin yojana order issued: digi desk/BHN/भोपाल/ शिवराज सरकार ने कोटवारों से किए वादों को पूरा करते हुए उनके मानदेय में वृद्धि, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ और वर्दी का रंग खाकी रखने रविवार को आदेश जारी कर दिए। ऐसे कोटवार, जिनके पास सेवा भूमि नहीं है, उन्हें चार के स्थान पर आठ हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। इतना ही इसमें प्रतिवर्ष 500 रुपये की वृद्धि भी की जाएगी। सभी कोटवारों को सीयूजी मोबाइल सिम भी दी जाएगी और रिचार्ज का खर्च भी राजस्व विभाग द्वारा ही वहन किया जाएगा। मध्य प्रदेश में 35 हजार कोटवार हैं।
राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिन कोटवारों के पास तीन एकड़ तक सेवा भूमि है, उन्हें एक हजार के स्थान पर दो हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। इसी तरह तीन से साढ़े सात एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों को प्रतिमाह 600 रुपये के स्थान पर 1200 और दस एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों को चार सौ के स्थान पर एक हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा।
विभाग ने महिला एवं बाल विकास विभाग से कहा है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप कोटवार परिवार की सभी पात्र बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। वहीं, प्रमुख राजस्व आयुक्त को निर्देश दिए गए हैं कि सभी कोटवारों की वर्दी का रंग अब खाकी होगा।
इसे पटवारियों को मिलेगा एक हजार अतिरिक्त हल्का भत्ता इसके साथ ही राजस्व विभाग ने पटवारियों को मिलने वाले भत्तों के अतिरिक्त एग्रीस्टैक भत्ता प्रतिमाह चार हजार रुपये देने की स्वीकृति के आदेश जारी कर दिए हैं।
दरअसल, पटवारियों द्वारा बहुत सा काम आनलाइन किया जाता है। इसके लिए सरकार ने यह अतिरिक्त भत्ता देने का निर्णय लिया है। साथ ही अतिरिक्त हल्का भत्ता अब पांच सौ के स्थान पर एक हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।