Madhya pradesh bhopal mp election 2023 bahujan samaj party and gondwana gantantra party will jointly contest assembly elections in mp: digi desk/BHN/भोपाल/ बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आगामी विधानसभा में मिलकर चुनाव लड़ेगी। बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बीच सीटों का बटवारा भी हो गया है। 178 सीटों पर बसपा और 52 सीटों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी।
यह जानकारी बहुजन समाज पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और राष्ट्रीय समानता दल की संयुक्त प्रेस वार्ता में दी। बीएसपी के केंद्रीय कोर्डिनेटर और राज्य सभा सांसद रामजी गौतम ने अपने बयान में कहा कि बीएसपी, जीजीपी और राष्ट्रीय समानता दल मप्र में चुनावी गठबंधन बना रहा है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लिया निर्णय लिया है। प्रदेश में बड़ी आबादी आदिवासी, एससी, एसटी और ओबीसी की है। सर्वे के आधार पर होगा टिकटों का वितरण। मप्र में लगातार अपराध, पिछड़ों का शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि आदिवासी और पिछड़ों की सीटों पर हमारा फोकस है। शिक्षा, चिकित्सा, भय मुक्त मध्यप्रदेश समेत अन्य मुद्दों पर जनता से मागेंगे वोट।