
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ तराई अंचल बरौंधा में जंगल के बीच स्थित मंदिर में एक युवक ने खुद ही अपना गला काट लिया। उसे लहूलुहान हालत में पुलिस ने अस्पताल भेजा। जानकारी के मुताबिक बरौंधा थाना अंतर्गत चुआ खेरवा में जंगल में बने एक मंदिर के परिसर में लहूलुहान हालत में पड़े युवक को देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए। युवक का गला कटा हुआ था, उसमें खून लगा था लेकिन वह जीवित था। लोगों ने इसकी सूचना बरौंधा थाना पुलिस को दी। बरौंधा टीआई ने मौके पर पहुंचकर युवक से पूछताछ की और फिर उसे मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
टीआई ने बताया कि युवक उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के ग्राम कमासिन का रहने वाला है। उसने अपना नाम रामलाल पिता राम लखन (19) बताया है। गले में चोट होने के कारण वह ज्यादा तो नहीं बोल पा रहा था लेकिन पूछताछ के दौरान उसने बताया कि अपना गला उसने खुद ही काटा है। उसने इस मंदिर में मन्नत मांगी थी जिसके पूरे होने पर वह यहां आया और मंदिर में विराजीं देव प्रतिमा के सामने अपना गला काट लिया। वह रविवार से यहां पड़ा था। टीआई ने बताया कि युवक की हालत खतरे से बाहर है। स्थिति ठीक होने के बाद उससे पूछताछ कर जानकारी ली जाएगी।