- मौसम विभाग ने जारी किया बारिश को लेकर अलर्ट
- केरल और माहे में चल सकती है तेज हवा
- 5 राज्यों में भारी से अति भारी बारिश की आशंका
National imd weather forecast meteorological department expressed fear of heavy rain in madhya pradesh chhattisgarh and jharkhand: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है, इस बीच मौसम विभाग ने 22 सितंबर को देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघायल में भारी से अति भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
उधर पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका
मौसम विभाग ने केरल और माहे में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है। वहीं उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवा के साथ आंधी की आशंका जताई है।
23 सितंबर को यहां होगी तेज बारिश
23 सितंबर को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघायल में भारी से अति भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अंडमान-निकोबार, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश के आसार हैं। अरब सागर में 65 किमी की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है, ऐसे में मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है।