Sunday , December 22 2024
Breaking News

E-KYC: 23 लाख पेंशनरों का समग्र पोर्टल पर नहीं हुआ आधार E-KYC, पांच माह पहले शुरू हुआ था अभियान

  1. 23 लाख पेंशनरों का समग्र पोर्टल पर नहीं हुआ आधार ई- केवायसी
  2. पांच माह पहले शुरू किया गया था अभियान
  3. आंगनबाड़ी कार्यकताओं का भी लिया जा रहा सहयोग

Madhya pradesh bhopal aadhar e kyc of pensioners not done on samagra portal in mp: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्य प्रदेश के 23 लाख पेंशनरों का समग्र पोर्टल पर ई-केवायसी नहीं हुआ है। पांच माह पूर्व विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी करने का अभियान शुरू किया था। अब तक कुल 31 लाख 83 हजार पेंशनरों का ही ई-केवायसी हो पाया है। अभी भी 23 लाख 63 हजार पेंशनरों का ई-केवायसी होना शेष है।

पांच माह पहले शुरू किया गया था अभियान
सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख सचिव सचिन सिन्हा ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि इसी माह में ई-केवायसी कार्य पूर्ण कर लिया जाए। महिला पेंशनरों की आधार ई-केवायसी को प्राथमिकता दी जाए। बता दें कि मध्य प्रदेश में 55 लाख से अधिक पेंशनर हैं। ई-केवायसी के लिए ग्राम पंचायत सचिव एवं नगरीय निकाय के वार्ड प्रभारियों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकताओं और सहायिकाओं का भी इसमें सहयोग लिया जा रहा है।

किसान सम्मान निधि के लिए भी करवाएं ई-केवाइसी
वहीं प्रशासन ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राही जिन्होंने अपने लैंड लिंक, आधार एवं बैंक खाता डीबीटी इनेवल, ई-केवाइसी एवं आधार से बैंक खाता लिंक नहीं कराए हैं। वे भी जल्द से जल्द लिंक रहा लें। ऐसे किसानों को किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त की राशि प्राप्त करने के लिए दस्तावेज लिंक कराने की अपील की है।

About rishi pandit

Check Also

2025 जॉब मार्केट के लिए उम्मीदों भरा रहेगा, 9 प्रतिशत की दिख सकती है वृद्धि : रिपोर्ट

बेंगलुरू  हाल ही में आई एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 2025 में हायरिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *