Monday , May 13 2024
Breaking News

National: संसद के विशेष सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक, सभी नेताओं से बात करेगी केंद्र सरकार

  1. रविवार को 4.30 पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
  2. केंद्र सरकार सभी दलों के नेताओं से करेगी चर्चा
  3. 19 सितंबर से नए संसद भवन में बैठेंगे सांसद

National general all party meeting on sunday before special session of parliament central government will talk to all leaders: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ संसद के विशेष सत्र की शुरुआत 18 सितंबर से होने जा रही है, इसके पहले 17 सितंबर की शाम सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक रविवार को 4:30 पर शुरू होगी। इस बैठक में केंद्र सरकार सभी दलों के नेताओं को पांच दिन के विशेष सत्र में आने वाले बिलों को लेकर जानकारी देगी और उनसे चर्चा करेगी।

संसद के विशेष सत्र को लेकर जारी है सियासत

संसद के विशेष सत्र को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है। इस बीच यह बात भी सामने आ रही थी कि सरकार कोई बड़ा प्रस्ताव संसद में पेश कर सकती है। उधर केंद्र सरकार ने पांच दिन के सत्र में आने वाले विधेयकों की जानकारी दे दी है।

जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता पर होगी चर्चा
देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता को लेकर सत्ता पक्ष की ओर से इसको लेकर चर्चा की जा सकती है।

संसद का विशेष सत्र
संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू होगा। पहले दिन पुराने संसद भवन में ही कार्यवाही होगी, इसके बाद अगले दिन 19 सितंबर को सभी सांसद नए संसद भवन में बैठेंगे। विशेष सत्र 22 सितंबर तक चलेगा, इस दौरान पांच बैठकें होगीं।

About rishi pandit

Check Also

देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर भाजपा के एक और विधायक ने उठाए सवाल

देहरादून देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर भाजपा के ही विधायक सवाल उठा रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *