National general anurag thakur statement no bilateral matches with pakistan until they put an end to terrorism: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने साफ कर दिया कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाता है। तब तक भारतीय क्रिकेट टीम के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी। इसके अलावा उन्होंने ने अनंतनाग हमले की कड़ी निंदा की। दरअसल, अनंतनाग एनकाउंटर में तीन जवान शहीद हो गए। ये हमला आंतकी संगठन लश्कर के द रेजिस्टेंस फ्रंट ने किया है। इस बीच मांग उठ रही है कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। इस मांग के बीच खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान सामने आया है।
देश और जनता की भावनाएं भी समान हैं
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने बहुत पहले ही फैसला कर लिया था। हम पाकिस्तान के साथ तब तक द्विपक्षीय मैच नहीं खेलेंगे जब तक वे आतंकवाद को खत्म नहीं कर देते। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि देश और जनता की भावनाएं समान हैं।’