Tuesday , September 17 2024
Breaking News

Weather Alert: गणेश चतुर्थी से पहले जमकर बरसेंगे बादल, 3 दिन तक बारिश का अलर्ट

National general weather news imd forecast update heavy rain in delhi uttar pradesh madhya pradesh till 20 september mausam samachar: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार की सुबह जमकर बरसात हुई। हालांकि दोपहर को मौसम ने करवट ली। जिसके कारण उमस भरी गर्मी के साथ बादल छाए रहे। उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और ओडिश के कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और कच्छ के विभिन्न क्षेत्रों में 18 सितंबर (सोमवार) तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

देश भर में मौसम प्रणाली सिस्टम

स्काईमेट वेदर के अनुसार, गहरा निम्न दबाव क्षेत्र उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास के इलाकों पर है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला है। इसके 24 घंटों में मध्यप्रदेश में बढ़ने की संभावना है। मानसून ट्रफ बीकानेर, कोटा और गुना बना हुआ है।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने महाराष्ट्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, मध्य महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में 17 सितंबर तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। कोंकण और गोवा में अगले दो दिन तक बारिश की संभावना है। अंडमान और निकोबार के विभिन्न क्षेत्र में 17 सितंबर तक भारी बरसात संभव है। मौसम विभाग ने 16 सितंबर तक पूर्वी मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान मौसमी हलचल

  • स्काईमेट वेदर के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, करेल, तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड, जम्मू, अंडमान व निकोबार, उत्तरी कोंकण और हिमाचल प्रदेश में मध्यम से तेज बरसात हुई।
  • पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर-पश्चिमी यूपी, पूर्वी राजस्थान, मणिपुर, मिजोरम, तेलंगाना और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम वर्षा हुई।
  • पूर्वोत्तर भारत, दक्षिणी यूपी, दक्षिणी गुजरात, तमिलनाडु, कोंकण, गोवा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में हल्की बरसात हुई।

गले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान

  • अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है।
  • पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
  • उत्तर प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा और लक्षद्वीप हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

About rishi pandit

Check Also

उद्घाटन से पहले वंदे मेट्रो का नाम बदला, बनी नमो भारत रैपिड रेल

भुज  रेलवे ने छोटी एवं मध्यम दूरी यात्रा न्यूनतम समय में पूरी करने वाली नवनिर्मित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *