Madhya pradesh alirajpur bjp jan ashirwad yatra jyotiraditya scindia targets opposition alliance in jan ashirwad yatra: digi desk/BHN/आलीराजपुर/आंबुआ/ भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने शुक्रवार को यहां आए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्ष के आइएनडीआइए गठबंधन पर निशाना साधा है।
सनातन धर्म को नष्ट करने के बयान पर उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन का असली रूप बाहर आ रहा है। जिस सनातन का पालन राष्ट्रपिता बापू करते थे, उसे नष्ट करने की बात यह गठबंधन कर रहा है। देश की 140 करोड़ जनता इन्हें जवाब देगी।
केंद्रीय मंत्री आंबुआ में सभा के बाद मीडिया से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन का स्परूप देखें। उत्तर में एक दल है जो चाहता है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग न रहे। दक्षिण में एक दल है जो सनातन को नष्ट करना चाहता है। बिहार में वर्तमान और उप्र का पूर्व शासनकाल तुष्टिकरण के आधार पर ही चलता रहा है।
सीमा पर भारतीय जवानों की शहादत और पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेले जाने के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि पहले विश्व स्तर पर दोनों देशों को साथ में जोड़ा जाता था। आज भारत विश्व पटल पर अग्रसर हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जी-20 सम्मेलन में यह संदेश सबने देखा है।