- देश के कई इलाकों में जारी है बारिश का दौर
- 15 सितंबर को कई इलाकों में तेज बारिश की आशंका
- देश के कई इलाकों में आंधी के साथ आसमानी बिजली गिरने का अलर्ट
National general imd heavy rain alert very heavy rain alert in madhya pradesh chhattisgarh and vidarbha: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारतीय मौसम विभाग ने 15 सितंबर शुक्रवार को देश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के कई क्षेत्रों में अति भारी बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका
उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, झारखंड, ओडिशा, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तेलंगाना में भारी बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है।
यहां तेज हवाओं के साथ आंधी और बिजली गिरने की आंशका
भारतीय मौसम विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार अंडमान-निकोबार और केरल में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। वहीं उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक के अंदरुनी क्षेत्रों और तमिलनाडु के कुछ क्षेत्रों में आसमानी बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
वहीं बंगाल की खाड़ी और अंडमान के आस-पास मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है। यहां 40 से 55 किमी की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।