Wednesday , January 15 2025
Breaking News

Mumbai: बारिश की वजह से रनवे पर फिसला चार्टर्ड प्लेन, विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित

National general aircraft crashed at mumbai airport mumbai a chartered plane veered off the runway while landing amid heavy rains at the mumbai airport: digi desk/BHN/मुंबई/ मुंबई एयरपोर्ट पर भारी बारिश की वजह से एक चार्टर्ड प्लेन रनवे पर फिसल गया और क्रैश कर गया। वैसे इस हादसे में विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। विशाखापत्तनम से मुंबई आ रहे वीएसआर वेन्चर्स की लियरजेट 45 चार्टर्ड प्लेन में दो क्रू मेंबर और 6 यात्री सवार थे। एयरपोर्ट प्रशासन और फायर ब्रिगेड ने फौरन राहत कार्य और बचाव शुरु कर दिया। मुंबई में भारी बारिश की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी और सिर्फ 700 मीटर थी। इसी वजह से रनवे-27 पर ये हादसा हुआ।

प्लेन में लगी आग

हादसे के दौरान विमान में आग लग गई थी, लेकिन आपातकालीन सेवाओं ने इस पर फौरन काबू पा लिया। हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन 2 यात्रियों को प्लेन से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि लियरजेट 45 कनाडा स्थित बॉम्बार्डियर एविएशन के एक डिवीजन द्वारा निर्मित नौ सीटों वाला सुपर-लाइट बिजनेस जेट है।

About rishi pandit

Check Also

भारत को ‘राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के दिन मिली थी सच्ची आजादी’, बोले RSS चीफ मोहन भागवत

अयोध्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि अयोध्या में राम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *