Madhya pradesh bhopal ladli behna yojana ladli behna in madhya pradesh will get a grant of rs 450 on lpg cylinder: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्य प्रदेश में एक करोड़ 31 लाख लाड़ली बहनों को एक हजार रुपये प्रतिमाह देने के बाद शिवराज सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए रसोई गैस सिलेंडर पर प्रतिमाह 450 रुपये का अनुदान देने का निर्णय लिया है।
उज्जवला योजना के अंतर्गत पंजीकृत 82 लाख उपभोक्ता के अलावा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत महिलाएं भी अनुदान पाने की पात्र होंगी। प्रदेश में एक करोड़ 97 लाख घरेलू रसोई गैस कनेक्शन हैं। इन्हें गैस एजेंसी को गैस सिलेंडर भरवाने पर पूरी राशि देनी होगी और सरकार उनके आधार से लिंक खाते में अनुदान की राशि अंतरित कर देगी।