- देश के कुछ इलाकों में लगातार बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित
- 14 सितंबर को ओडिशा के कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश
- छत्तीसगढ़ में 13 और 14 सितंबर के लिए जारी हुआ आरेंज अलर्ट
National general weather update imd alert of heavy rain in chhattisgarh a odisha clouds will rain in delhi up and bihar: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। पिछले कुछ दिनो से कई इलाकों में हो रही बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हो गया। भारत के दक्षिणी क्षेत्र के राज्यों को लेकर मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड और आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उधर उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में भी बारिश का दौर जारी है।
छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने देश के छत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्यो में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 14 सितंबर को ओडिशा के कई जिलों में तेज बारिश की आशंका जताई गई है। उधर छत्तीसगढ़ में भी 13 सितंबर और 14 सितंबर को आरेंज अलर्ट दिया है।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मिलेगी राहत
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली और एनसीआर में अगले पांच दिन तक बारिश हो सकती है। इस दौरान 13 सितंबर से 17 सितंबर तक हल्की बारिश और बूंदाबांदी के भी संभावना जताई गई है। इससे लोगों को राहत मिलेगी और दिल्ली के वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी।
बिहार और उत्तर प्रदेश में भी जारी है बारिश
देश के बिहार और उत्तर प्रदेश में भी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। अगले कुछ दिन यहां बारिश का दौर जारी रह सकता है। उधर मौसम विभाग में बिहार के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई है। यहां बारिश का सिलसिला 13 सितंबर से शुरू हो सकता है जो 19 सितंबर तक चलने की संभावना है।