Sunday , November 24 2024
Breaking News

MP: आदिवासी बहुल जिले धार के मोहनखेड़ा में आएंगी प्रियंका वाड्रा, 5 अक्टूबर को होगी सभा

Madhya pradesh bhopal mp election 2023 priyanka gandhi vadra meeting on october 5 in mohankheda of tribal dominated district dhar: digi desk/BHN/भोपाल/ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अब आदिवासी बहुल जिले धार के मोहनखेड़ा में आएंगी। पांच अक्टूबर को वे यहां जनसभा को संबोधित करेंगी। यह मालवांचल में कांग्रेस का पहला बड़ा कार्यक्रम होगा। धार जिले में कांग्रेस के वर्तमान में पांच विधायक हैं। वे जनसभा को संबोधित करने से पहले वे श्वेताम्बर जैन तीर्थ स्थल भी जा सकती हैं।

प्रियंका गांधी वाड्रा जबलपुर और ग्वालियर में जनसभा को संबोधित कर चुकी हैं। प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि अब मालवांचल में उनका कार्यक्रम रखा गया है।

इसके लिए झाबुआ या धार में से किसी एक स्थान का चयन करना था। दोनों ही आदिवासी बहुल जिले हैं और 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहा था।

पार्टी आदिवासी बहुल क्षेत्र में फिर वही प्रदर्शन दोहराने की तैयारी में जुटी है। पिछले माह ही आदिवासी स्वाभिमान यात्रा निकाली गई थी। झाबुआ में आदिवासी महासम्मेलन करने की तैयारी है, इसलिए धार में प्रियंका गांधी वाड्रा की जनसभा कराने की निर्णय लिया गया है।

यहां के बदनावर विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर राजवर्धन सिंह दत्तीगांव चुनाव जीते थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ वे भी भाजपा में चले गए और वर्तमान में शिवराज सरकार में मंत्री हैं। यहां से भाजपा के पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।

About rishi pandit

Check Also

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में चुनावी प्रक्रिया को ‘महायज्ञ’ करार देते हुए हिंदू समाज को एकजुट होने की अपील

छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को अपने एक बयान में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *