Saturday , June 29 2024
Breaking News

MP: व्यापम घोटाले के दो दोषियों को पांच वर्ष के कारावास की सजा,हरेंद्र की जगह वासुदेव ने दी परीक्षा

Madhya pradesh indore mp two culprits of vyapam scam sentenced to five years imprisonment: digi desk/BHN/इंदौर/ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले के दो दोषियों को विशेष न्यायालय ने पांच-पांच वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषियों पर 14-14 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है। मामला वर्ष 2013 की पुलिस भर्ती परीक्षा का है।

शाजापुर सेंटर पर आयोजित परीक्षा में अभ्यर्थी हरेंद्र सिंह के स्थान पर वासुदेव पाठक परीक्षा दे रहा था। परीक्षा कक्ष में जांच के दौरान यह गड़बड़ी सामने आने के बाद पुलिस ने परीक्षा दे रहे वासुदेव को तो आरोपित बना लिया, लेकिन हरेंद्र के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी।

व्यापम के अन्य मामलों के साथ इस मामले की जांच भी बाद में सीबीआइ को सौंप दी गई। विशेष लोक अभियोजक रंजन शर्मा ने बताया कि सीबीआइ ने मामले की दोबारा जांच की और हरेंद्र सिंह को भी आरोपित बनाया।

विशेष न्यायाधीश संजय कुमार गुप्ता ने बुधवार को दोनों को दोषी पाया। दोषी वासुदेव पाठक और हरेंद्र सिंह को पांच-पांच वर्ष के कठोर कारावास और 14-14 हजार रुपये अर्थंदंड की सजा सुनाई गई।

About rishi pandit

Check Also

डुमना एयरपोर्ट में कैनोपी फटने की जांच के लिए मुंबई से विशेषज्ञ पहुंचेंगे आज

जबलपुर डुमना एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर लगी कैनोपी गुरुवार की सुबह फट गई थी। भरा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *