Madhya pradesh bhopal bjp vikas rath left with government report card to go among public cm shivraj showed green flag: digi desk/BHN/भोपाल/ मोदी और शिवराज की डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को भाजपा जनता के बीच लेकर जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री आवास से विकास रथ का शुभारंभ कर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी उपलब्धियां अनेक हैं, लेकिन हम जनता के बीच जा रहे है तो जनता को ये भी बताएं कि विकास और जन कल्याण के लिए हमने कौन-कौन से काम किए हैं। यह बताने के लिए हमारे विकास रथ तैयार हैं। इन रथों के माध्यम से रिपोर्ट कार्ड और जनता के विकास के काम जनता को बताए जाएंगे।
सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश का विकास और जनता का कल्याण किया है। हमारी ड्यूटी है कि चुनाव के पहले हम अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने लाएं। जनता से यही प्रार्थना है कि हमने आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी है और मुझे विश्वास है कि आपका आशीर्वाद भाजपा को जरूर मिलेगा। ये साहस भाजपा में ही है कि हम अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था की प्रगति, मध्य प्रदेश में निवेश के लिए काम किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा जनता से आशीर्वाद प्राप्त कर रही है। जिस मध्य प्रदेश को कांग्रेस ने तबाह और बर्बाद कर दिया था, यह बताते हुए मुझे खुशी है कि, उस प्रदेश को हमने देश के पांच विकसित एवं अग्रणी राज्यों में शामिल किया है।
प्रधानमंत्री दिखाएंगे बीना रिफाइनरी के विस्तारीकरण कार्य को हरी झंडी
मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीना आ रहे है। बीना स्थित रिफाइनरी में पचास हजार करोड़ से पेट्रोकेमिकल हब के विस्तारीकरण के कार्य को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे मध्य प्रदेश में डेढ़ लाख करोड़ का निवेश ओर होने वाला है और तीन लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।