Friday , April 11 2025
Breaking News

MP: शॉर्ट सर्किट से अवैध रिफलिंग सेंटर पर सिलेंडरों में ब्लास्ट, पास में ही खड़ी स्कूल बस में लगी आग

Madhya pradesh shivpuri six cylinders explode at illegal refilling center due to short circuit school bus parked nearby catches fire: digi desk/BHN/शिवपुरी/ रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम धंधेरा में शनिवार की अल सुबह गांव के बाहर स्थित गांव की एक दुकान पर अवैध रूप से रखे गए गैस सिलेंडरों में अचानक ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट में आरोपित की दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। ब्लास्ट के दौरान एक के बाद एक छह सिलेंडर ब्लास्ट हुए। इस हादसे की चपेट में आने से एक स्कूल बस भी जल गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हादसे की जानकारी लेकर दुकान संचालक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम धंधेरा में उत्तम शर्मा उर्फ कल्लू महाराज पुत्र शिवनारायण शर्मा (45) गांव के बाहर दुकान खोलकर वहां परचूनी का सामान, गैस रिफलिंग, अवैध रूप से गैस सिलेंडर का विक्रय व पेट्रोल विक्रय करता है। इसी क्रम में शनिवार की सुबह दुकान में रखे गैस सिलेंडरों में अचानक से आग लग गई। गैस सिलेंडर में आग लगने का कारण बहुत अधिक स्पष्ट नहीं हो सका है।

उत्तम शर्मा का कहना है कि अचानक से हुए शार्ट सर्किंट के कारण सिलेंडरों में आग लग गई। वह ब्लास्ट होना शुरू हो गए। इस हादसे में छह सिलेंडर ब्लास्ट होना बताए जा रहे हैं। घटना के समय मौके पर एक स्कूल बस भी टायर पंचर जुड़वा रही थी। वह भी हादसे की चपेट में आ गई और आग लग गई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। इस दौरान वहां पेट्रोल रखा हुआ मिलना भी बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में दुकान संचालक के पास न तो सिलेंडरों के विक्रय के संबंध में कोई लायसेंस मिला और न ही कोई अन्य दस्तावेज। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

गांव में फैली दहशत, घर छोड़ कर भागे लोग

गांव के बाहर इस दुकान के आसपास जो मकान थे। उन घरों में रहने वाले लोग अपने-अपने घर छोड़ कर काफी दूर तक भाग गए थे। इसके अलावा गांव की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को करीब एक घंटे तक पूरी तरह से बंद रखा गया, जिससे लोगों की भीड़ दुकान के आसपास न पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार अगर यह हादसा गांव के अंदर घटित हुआ होता, तो बड़ी जनहानि होने की आशंका थी।

रिफलिंग करते समय लीक हुई गैस से भड़की आग

मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दुकान संचालक उत्तम शर्मा सिलेंडर से गैस रिफिल कर रहा था। इसी दौरान रिफलिंग के समय गैस लीक हुई और शार्ट सर्किट के कारण गैस से सिलेंडर में आग लग गई। आग लगते ही दुकानदार तो दूर हो गया, लेकिन इसके बाद सिलेंडर में लगी आग दुकान में रखे पेट्रोल ने पकड़ ली, इस कारण आग पर काबू पाना नामुमकिन हो गया। उसके बाद आग की चपेट में आए सिलेंडरों में ब्लास्ट होना शुरू हो गया।

काझिरी में पकड़ा अवैध पेट्रोल

पुलिस ने इस घटना के बाद क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अकाझिरी में एक दुकान पर अवैध रूप से बिकता हुआ पेट्रोल जब्त किया है। गांव वालों का कहना है कि पुलिस ने रामस्वरूप ओझा की दुकान पर कार्रवाई करते हुए, वहां से डेढ़ ड्रम डीजल और पेट्रोल जब्त किया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही थी। अकाझरी में ही कुछ माह पहले एक सिलेंडर ब्लास्ट होने से पूरे मकान में आग लगी थी। जुगल पुत्र भैय्यालाल जैन नाम ग्रामीण की मौत हो गई थी।

About rishi pandit

Check Also

योगेश शर्मा बने विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष

सतना  बुधवार शाम विप्र सेना की आवश्यक बैठक गुप्ता पैलेस में संपन्न हुई,कार्यक्रम की अध्यक्षता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *