Monday , June 3 2024
Breaking News

National: संघ प्रमुख ने कहा ‘हिंदुस्तान एक हिंदू राष्ट्र, ये ही सच्चाई है’ कुछ लोग यह समझ नहीं रहे

National rss chief mohan bhagwat said hindustan is a hindu nation this is the truth but some people are not understanding this: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया है। नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में संघ प्रमुख ने कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है सभी भारतीय हिंदू हैं और हिंदू सभी भारतीयों का प्रतिनिधित्व करते हैं। संघ प्रमुख ने कहा कि कुछ लोग या तो इसे अभी तक समझ नहीं पाए हैं या भूल गए हैं। भागवत ने कहा कि संघ को सभी के बारे में चिंतित होना चाहिए। भागवत नागपुर में दैनिक अखबार तरुण भारत की एक इमारत के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, ‘हिंदुस्तान एक हिंदू राष्ट्र है और ये सच्चाई है। वैचारिक रूप से सभी भारतीय हिंदू हैं और हिंदू का मतलब सभी भारतीय हैं। वे सभी जो आज भारत में हैं, वे हिंदू संस्कृति, हिंदू पूर्वजों और हिंदुओं की जमीन से संबंधित हैं। कुछ लोग इस बात को समझ गए हैं, लेकिन कुछ लोग अपनी आदतों और स्वार्थ के कारण इस पर अमल नहीं कर रहे हैं।’ भागवत ने आगे कहा कि कुछ लोग या तो इसे अभी तक समझ नहीं पाए हैं या भूल गए हैं।

विचारधारा की दुनिया भर में मांग

भागवत ने कहा कि हमारी विचारधारा की दुनिया भर में बहुत मांग है। वास्तव में इस विचारधारा का कोई विकल्प नहीं है। देश को वैश्विक शक्ति बनाने की जिम्मेदारी समाज और मीडिया पर आएगी। ऐसे समाज और मीडिया पर जो विचारधारा का प्रसार करती है। भागवत ने कहा कि रिपोर्टिंग निष्पक्ष और तथ्यों पर आधारित और इसमें सभी पक्षों को शामिल किया जाना चाहिए। मोहन भागवत ने स्वदेशी अपनाने, पर्यावरण की देखभाल और अनुशासन पर ध्यान लगाने पर भी जोर दिया।

About rishi pandit

Check Also

Arvind Kejriwal : ‘तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाने की मिली सजा’…, केजरीवाल बोले- पता नहीं कब लौटूंगा

National arvind kejriwal reached rajghat wife and children also present will go to tihar jail …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *