Saturday , May 17 2025
Breaking News

MP: 31 अगस्‍त को जारी होगी लाड़ली बहनों की सार्वजनिक सूची, न्‍यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष के बाद बढ़ेगी संख्‍या

Madhya pradesh bhopal ladli bahna public list of ladli sisters will be released on august 31 number will increase after minimum age limit of 21 years: digi desk/BHN/भोपाल/ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) में छह लाख महिलाएं और शामिल होने जा रही हैं। पात्रता की आयु सीमा 23 से घटाकर 21 वर्ष करने और ट्रैक्टर वाले परिवार (जिस परिवार की आय सीमा पांच लाख से कम है) को शामिल करने से यह संख्या बढ़ने जा रही है।

अभी इनके नाम शामिल करने के संबंध में दावे-आपत्तियों का निराकरण किया जा रहा है। पहले अनुमान था कि इस संशोधन के कारण 12 लाख नई महिलाएं इस योजना से जुड़ेंगी पर यह संख्या लगभग छह लाख ही है।

इसमें विधवा, परित्यक्ता और तलाकशुदा महिलाएं भी शामिल हैं। पहले यह भी शर्त थी कि जिन महिलाओं के परिवार में चार पहिया वाहन हैं वे पात्र नहीं होंगी, पर नई शर्त में ट्रैक्टर वाले परिवारों को शामिल कर लिया गया है बशर्ते परिवार के पास पांच एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि न हो।

बाकी शर्तें यथावत हैं। इनके पंजीयन की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू की गई थी। एक से तीन सितंबर के बीच इन्हें स्वीकृति पत्र बांटे जाएंगे। राशि का वितरण 10 सितंबर को किया जाएगा। इसके बाद अन्य महिलाओं के साथ इन्हें भी हर माह की 10 तारीख को राशि दी जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने बयान पर दी सफाई, बोले- सेना के चरणों में देश नतमस्तक

जबलपुर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने जबलपुर में दिए गए अपने हालिया बयान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *