Saturday , May 17 2025
Breaking News

MP: महाकाल दर्शन करने आने वाले भक्तों को रियायती दर पर मिलेंगे कमरे, 2500 कमरों का यात्रीगृह बनेगा

Madhya pradesh ujjain guest house of 2500 rooms will be made for the devotees coming to visit mahakal: digi desk/BHN/उज्जैन/ देश विदेश से भगवान महाकाल के दर्शन करने आने वाले भक्तों को रहने ठहरने के लिए जल्द ही रियायती दर पर कमरे मिलेंगे। इसके लिए इंपीरियल होटल के सामने ढाई हजार कमरों का यात्रीगृह बनाया जा रहा है। रविवार को महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। जी प्लस 4 श्रेणी के अलग-अलग ब्लॉक में बनने वाले इस यात्री गृह के निर्माण के लिए कुछ दानदाताओं ने स्वीकृति भी मिल गई है।

कलेक्टर की अध्‍यक्षता में हुई प्रबंध समिति की बैठक

ढाई हजार कमरों का यात्री गृह बनाया जाएगा

इसके तहत इंदौर रोड पर होटल इंपीरियल के सामने करीब ढाई हजार कमरों का यात्री गृह बनाया जाएगा। साथ ही विशाल पार्किंग का निर्माण होगा। यात्री गृह तक पहुंचने के लिए अंडर पास बनाने की भी योजना है। इसके तहत ओवर ब्रिज बनाया जाएगा, इससे ऊपर व नीचे दोनाें ओर से यातायात की सुविधा मिलेगी।

एयर पोर्ट की तर्ज पर बनेगा फैसिलिटी सेंटर-3

बैठक में फैसिलिटी सेंटर-3 के निर्माण को लेकर भी स्वीकृति प्रदान की गई। बड़े गणेश मंदिर के समीप ऐयर पोर्ट की तर्ज पर फैसिलिटी सेंटर-3 का निर्माण होगा। यहां भस्म आरती अनुमति तथा टिकट काउंटर भी स्थापित किए जाएंगे।

जप स्थल का निर्माण होगा

महाकाल मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ों भक्त अभिषेक पूजन,जप तथा हवन अनुष्ठान कराने आते हैं। मंदिर में अभिषेक स्थल व यज्ञशाला तो हैं, लेकिन जप के लिए कोई निर्धारित स्थान नहीं है। पंडित जूना महाकाल मंदिर परिसर, कार्तिकेय मंडपम, नृसिंह मंदिर का बरामदा आदि स्थानों पर बैठकर जप करते रहते हैं। जबकि जप के लिए एकांत स्थान की आवश्यकता होती है। प्रबंध समिति की बैठक में सदस्य पं.रामपुजारी ने जप स्थल बनाने का प्रस्ताव रखा। इस पर सदस्यों ने सहमति जताते हुए जप स्थल के निर्माण हेतु स्थल चयन करने की स्वीकृति प्रदान की।

फैसिलिटी सेंटर-3 में बनेगा भोग कक्ष

ज्योतिर्लिंग की पूजन परंपरा में रक्षाबंधन के दिन भगवान महाकाल को सवालाख लड्डृओं का भोग लगाया जाता है। दीपावली पर अन्नकूट लगाया जाता है। अन्य पर्वों पर भी विशेष भोग लगता है। अभी तक भगवान के महाभोग का निर्माण मंदिर में कहीं भी टेंट लगाकर किया जा रहा है। सदस्य पं.रामपुजारी के प्रस्ताव पर समिति ने फैसिलिटी सेंटर-3 में भोग कक्ष बनाने की स्वीकृति प्रदान की।

शाही सवारी पर विशेष बैठक व्यवस्था होगी

शाही सवारी के दिन सभा मंडप में पूजन के समय विशिष्ट व्यक्ति, साधु संत आदि के बैठने के लिए साक्षी गोपाल मंदिर के समीप नृसिंह मंदिर परिसर में विशेष व्यवस्था की जाएगी। यहीं से इनके लिए पालकी के दर्शन की व्यवस्था भी रहेगी।

यह निर्णय भी खास

  • त्रिवेणी संग्रहालय के सामने मंदिर की भूमि पर बन रहे आधुनिक अन्नक्षेत्र का शुभारंभ एक सप्ताह के भीतर होगा। नए अन्नक्षेत्र में पांच हजार भक्त एकसाथ बैठकर प्रसादी ग्रहण कर सकते हैं।
  • मंदिर में पुजारी, पुरोहित व कर्मचारियों के लिए अलग से द्वार होगा। महापर्वों के समय इन्हें आवागमन में परेशानी आती है, इससे व्यवस्था प्रभावित होती है।

About rishi pandit

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय के कायाकल्पित स्वरूप का किया लोकार्पण

इंदौर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय बाल चिकित्सालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *