सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने शुक्रवार को रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कोटर, अकौना एवं टिकरी के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने अपने भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं एवं रैम्प आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के तहत बीएलओ द्वारा प्राप्त किये गये फार्म-6, 7, 8 एवं बीएलओ पंजी का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित एसडीएम और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आरएन खरे को बीएलओ सुपरवाइजर से मतदान केन्द्रों की बीएलओ वार प्रतिदिन प्राप्त दावा-आपत्तियों की जानकारी मंगाकर समीक्षा करने के निर्देश भी दिये।
उधर जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार सभी एसडीएम और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया। एसडीएम अमरपाटन आरती यादव ने खरमसेड़ा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्र, उचेहरा एसडीएम सुधीर बैक ने उचेहरा के मतदान केन्द्र क्र. 252, 258, 259, 260, 253, 248 से 251 का निरीक्षण किया। इसी प्रकार मैहर एसडीएम सुरेश जादव ने मैहर विधानसभा के सोनवारी, चोपड़ा के मतदान केन्द्र 147, 149, 148, 150 का तहसीलदार के साथ निरीक्षण किया। एसडीएम रामपुर बघेलान आरएन खरे ने मतदान केन्द्र क्रमांक 54, 56 का निरीक्षण कर बीएलओ एवं सुपरवाइजर को अधिकाधिक महिला मतदाताओं के नाम जोड़कर जेण्डर रेशियों सुधारने के निर्देश दिये।
बघेली रामकथा की हुई प्रस्तुति, तुलसी शोध संस्थान में तुलसी जयंती समारोह संपन्न
मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग की जनजातीय लोककला एवं बोली विकास अकादमी के अंतर्गत संचालित तुलसी शोध संस्थान चित्रकूट में तुलसी जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली श्रृंखला के अंतर्गत तुलसी जयंती समारोह 23-24 अगस्त 2023 को प्रतिदिन संध्या 6.30 बजे से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन संगीतमय प्रस्तुतियां संपन्न हुईं। गतिविधि तुलसी भवन तुलसी, शोध संस्थान नयागॉव, चित्रकूट के भवन में द्वितीय दिवस का शुभारंभ पूज्यपद संत युवराज बद्री प्रसन्नाचार्य जी महाराज के आशीर्वचन से हुआ। संगीतमय प्रस्तुति के रूप में प्रथम चरण में भोपाल के सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव सत्यश्री द्वारा तुलसी के राम शीर्षक से तुलसी के जीवन से लेकर महाप्रयाण तक के प्रसंग को भली भांति प्रस्तुत किया गया।
गतिविधि के द्वितीय चरण में संत श्री भैरव दास द्वारा संगीतमय राम कथा की प्रस्तुति हुई। साथ ही सुश्री रोशनी उपाध्याय एवं साथी कलाकार, सीधी द्वारा बघेली की राम कथा की सांगीतिक प्रस्तुति ने जन समुदाय का मनमोह लिया। समारोह का संचालन डॉ. आरके पाण्डेय ने किया। सभी के प्रति आभार कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार गुप्ता ने माना। इस समारोह में साधु सन्तों के साथ बुद्धिजीवियों और स्थानीय जनो की भी उपस्थिति रही।