Thursday , November 21 2024
Breaking News

MP में मुझे एक बार मौका दिया तो आप लोगों को अच्छी शिक्षा के साथ मुफ्त बिजली देंगे-अरविंद केजरीवाल


आम आदमी पार्टी का टाउन हाल कार्यक्रम सम्पन्न


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नें रीवा रोड स्थित ओम रिजॉर्ट के हाल में विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए कि आप लोग अपने बच्चों का भविष्य चाहते हैं तो हमें एक बार मौका दे। उन्होने आगे कहा कि हमारी पार्टी दिल्ली एवं पंजाब में हैं। हम लोगों ने क्या किया है वहां की जनता से फोन लगाकर पूछें वे आपको बताएंगे हम लोगों नें क्या अच्छा किया है। मैने देखा मप्र की जनता बिजली, शिक्षा, एवं चिकित्सा के साथ बेरोजगारी से परेशान है। मप्र में हमे एक बार मौका दिया तो हम आप लोगों को अच्छी शिक्षा के साथ मुफ्त बिजली, पानी एवं चिकित्सा सुविधा देंगे। श्री केजरीवाल ने कहा कि मप्र की जनता को हम वे सारी सुविधाएं देंगे जिसकी यहां की जनता हकदार है। यहां के नेताओं ने 75 सालों तक आपको लूटा है। हर भ्रष्टाचारी का पैसा हम लेकर मप्र के विकास के लिए खर्च करेंगे। उन्होने कहा कि हम लोग अन्ना हजारे के मिशन से निकले थे। हम लोग नेता नहीं है। आज आपके परिवार की बात करने आया हूं। मुझे वोट नहीं चाहिए। आप अपने बच्चों का भविष्य चाहते हैं तो पूरे देश में एक पार्टी है जो आप के लिए काम करेगी। आज तक किसी भी पार्टी नें जो बोला नहीं किया। लेकिन हमने जो बोला वह काम किया।
मप्र में मामा ने अपने भांजा भांजी को धोखा दिया है। आपका बेटा, भाई , चाचा आ गया है। आपके बेटे के लिए अच्छी शिक्षा का प्रबंध करेगा। आज केजरीवाल गारंटी पत्र जारी कर रहे हैं। जो गारंटी की जाएगी वह पूरी होगी। उन्होने का था सभी के खाते में ढेड़ लाख आएगा जो आज तक नहीं आया। हम जो कहेंगे वह करेंगे। इसका प्रमाण आप दिल्ली एवं पंजाब में देख सकते हैं। हम लोगों को गाली गलौज नहीं करना है हम लोगों को काम करना है। आप लोगों को बिजली चाहिए तो वोट दे देना। पंजाब एवं दिल्ली में 300 यूनिट तक 0 बिल आता है। हमारे सरकार बनी तो 31 दिसम्बर तक के सारे बिजली बिल माफ कर देंगे। दूसरी गारंटी शिक्षा की रहेगी। जिसे हमारी सरकार करेगी। शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाएंगे। भवनों की पूरी तरह से मरम्मत करेंगे। प्रदेश के सभी स्कूलों को शानदार बना देंगे। प्राइवेट स्कूलों की गुंडागर्दी ठीक करेंगे। शिक्षकों से सिर्फ पढ़ाने का काम लिया जाएगा। अगली बार आएंगे तो हम किसानों एवं आदीवासियों के बारे में बात करेंगे।

गारंटी पत्र में जो लिखा है उसका पालन होगा-भगवंत मान


इसके पहले पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने कहा कि गारंटी पत्र में जो लिखा है उसका पालन होगा। गंगा मैया की धारा उल्टी चल नहीं सकती वैसे ही केजरीवाल की गारंटी बदल नहीं सकती। हमारी सरकार नें दिल्ली में 12 लाख से अधिक रोजगार, पंजाब में 31 हजार से अधिक नोकरी दे चुके है। प्राइवेट में हजारो कंपनी निवेश करने आ रही है। हमारी सरकार पर आम जनता का विश्वास बढ़ रहा है। सरदार भगवंत मान ने आगे हा कि पिछली सरकारो नें 70 साल राज किया। किसी भी नेता के बेटे को बेरोजगार देखा है। वह नेता होगा या कहीं न कहीं होगा। हमारे यहां के बेटे बेरोजगार है। पंजाब में अबकी बार 12710 शिक्षकों को पक्की नोकरी मिली है। सभी तनख्वाय पूरी मिलेगी। हमारी जनता टेक्स दे रही है। सुबह उठते ही जब वह कुछ भी काम करती है तो उसे टेक्स लगता है। उसे एक माचिस से लेकर गैस,बिजली, पंखा आदि का टेक्स लगता है। जब हमारी सरकार पंजाब में नहीं थी तो बिजली बहुत महंगी थी आज हम लोग 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दे रहे हैं। उसी पैसे से हर परिवार खुशमय जीवन व्यतित कर रहा है। हमारे व्दारा अच्छे स्कूल बनाए गये जिस कारण लोगों को अच्छी शिक्षा मिल रही है। इसी प्रकार मप्र में हम लोग अच्छी शिक्षा के साथ अच्छी बिजली व स्वास्थ्य देंगे। हम लोगों ने पंजाब में भ्रष्टाचार बंद किया इसी प्रकार मप्र में हमारी सरकार बनी तो हम भ्रष्टाचार पूरी तरह बंद करेंगे।


ये रहे मौजूद


सतना के एक रिसोर्ट में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में मप्र की अध्यक्ष एवं सिंगरौली की मेयर रानी अग्रवाल तथा प्रदेश प्रभारी दिनेश चड्ढा के अलावा रीवा संभाग के तमाम नेता भी मंचासीन रहे। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे।

About rishi pandit

Check Also

Cyber Crime: वकील डिजिटल अरेस्ट, मुंबई क्राइम ब्रांच व CBI अफसर बन धमकाया, कहा- पार्सल में मिला है MDMA ड्रग्स, 16 लाख ठगे

ठगों ने वकील से 16 लाख रुपये ठग लिएवकील को ड्रग्स और मनी लांड्रिंग केस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *