Sunday , May 19 2024
Breaking News

MP: जिला अस्पतालों में संक्रमण मुक्‍त करेंगे OT ड्रेस, मरीजों के गाउन, यह है सरकार की योजना

Madhya pradesh bhopal ot dress gowns of patients will be infection free in district hospitals of madhya pradesh this is governments plan: digi desk/BHN/भोपाल/ प्रदेश के जिला अस्पतालों में सर्जिकल एवं अन्य तरह के उपकरण और डाक्टरों के ओटी ड्रेस, मरीजों के गाउन आदि को संक्रमण मुक्त (स्टरलाइज) करने के लिए सेंट्रल स्टरलाइजेशन सप्लाई डिपार्टमेंट (सीएसएसडी) बनाया जाएगा। उपकरण और ड्रेस यहां पर अत्याधुनिक स्टरलाइजरों में संक्रमण मुक्त किए जाएंगे। इसके बाद इन्हें पैक कर संबंधित विभागों में भेजा जाएगा। अभी ओटी के उपकरण छोड़कर बाकी छोटे-छोटे स्टरलाइजर में विभागों में ही संक्रमणमुक्त किए जाते हैं।

यह व्यवस्था अभी मेडिकल कालेज या फिर अन्य बड़े अस्पतालों में ही है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि उपकरण और कपड़ों के माध्यम से रोगियों को संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा। निर्धारित मापदंडों के अनुसार सभी विभागों से उपकरण और कपड़े पैक कर सीएसएसडी में पहुंचाए जाएंगे। स्टरलाइजर में सक्रमणमुक्त किए जाने के बाद मशीनों से उनकी पैकिंग की जाएगी। इसके बाद संबंधित विभागों में पहुंचाया जाएगा। किसी का हाथ लगने से संक्रमण का खतरा रहता है, इस लिए पूरी प्रक्रिया स्वचलित रहेगी। जिला अस्पतालों के बाद सिविल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी इसे लागू किया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

MP: 60 करोड़ सीताराम नाम की 25 हजार पुस्तिकाओं की निकली यात्रा, नंगे पैर निकले श्रद्धालु

Madhya pradesh sagar sagar janaki birth festival 25 thousand booklets carrying name of 60-crore sitaram …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *