सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 अगस्त को अपरान्ह 3.25 बजे चित्रकूट आयेंगे और यहाँ स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान दमोह जिले से हेलीकाप्टर से रवाना होकर अपरान्ह 3.25 बजे चित्रकूट के अरोग्यधाम स्थित हैलीपैड आयेंगे। स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान चित्रकूट से शाम 4.35 बजे हेलीकाप्टर द्वारा खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे।
कलेक्टर और एसपी ने किया चित्रकूट में निरीक्षण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शुक्रवार को चित्रकूट आगमन के दृष्टिगत कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने चित्रकूट पहुंचकर स्थल तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर और एसपी ने आरोग्य धाम स्थित हैलीपेड और सुरेन्द्र पाल विद्यालय ग्राउंड स्थित कार्यक्रम स्थल विवेकानंद सभागार का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
राज्यमंत्री श्री पटेल आज आयेंगे
पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल शुक्रवार को प्रातः 5.38 बजे मैहर रेलवे स्टेशन पहुंचकर अमरपाटन के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल प्रातः 6.15 बजे अमरपाटन आकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और दोपहर 12 बजे चित्रकूट के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल दोपहर 1.30 बजे चित्रकूट पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। तदुपरान्त अपरान्ह 4.40 बजे अमरपाटन प्रस्थान करेंगे।
संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री आज चित्रकूट में
प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व विभाग मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर 4 अगस्त की प्रातः रेवांचल एक्सप्रेस से सतना आकर चित्रकूट के लिए प्रस्थान करेंगी। चित्रकूट के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री 4 अगस्त की रात्रि 8.40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव 5 अगस्त को आएंगे
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव 5 अगस्त को सतना आएंगे। डॉ. यादव सतना और चित्रकूट के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे तथा रात्रि 9.20 बजे मैहर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव के निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार वे 5 अगस्त की प्रातः 4.55 बजे ट्रेन से सतना आकर सर्किट हाउस में अल्प विश्राम करेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव प्रातः 7.30 बजे चित्रकूट पहुंचकर देव स्थान के दर्शन एवं स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे सतना पहुंचकर जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। डॉ. यादव दोपहर 12.30 बजे फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित सांसद श्री गणेश सिंह के निवास पर जाकर उनके पिता स्वर्गीय कमलभान सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री दोपहर 1.15 बजे शहीद पदमधर सिंह पीजी शासकीय महाविद्यालय सतना में नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में 7 करोड़ की लागत से निर्मित छात्रावास प्रयोगशाला सभागार कम्प्यूटर लैब कक्षाओं का लोकार्पण करेंगे। उच्च शिक्ष़्ाा मंत्री सायं 5 बजे शासकीय महाविद्यालय मैहर के नवीन भवन तथा छात्रावास का लोकार्पण करने के बाद 6.30 बजे मैहर माता मंदिर में मां शारदा के दर्शन करेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री मैहर से रात्रि 9.20 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से भोपाल जाएंगे।