Madhya pradesh shajapur cm shivraj in agar malwa cm shivraj singh chouhan roadshow in agar malwa: digi desk/BHN/आगर/मालवा/ सीएम शिवराज सिंह चौहान आज आगर-मालवा पहुंचे, यहां जनदर्शन यात्रा में जगह-जगह उनका स्वागत हुआ। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगर-मालवा जिले में 1200.70 करोड़ रुपये की कुण्डालिया दाब युक्त सिंचाई परियोजना चरण-1 का लोकार्पण और 418 करोड़ रुपये की गरोठ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन समेत करोड़ों रुपये के विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को विभिन्न सौगातें दीं।
छावनी नाके से जनदर्शन यात्रा
सीएम शिवराज सिंह चौहान की जनदर्शन यात्रा झंडा चौक, आनंद टाकीज चौराहा, नाना बाजार गोपाल मंदिर, सरकारवाड़ा हाटपुरा, पुराना अस्पताल चौराहा होते हुए विजय स्तंभ पहुंची। लाड़ली बहना सम्मेलन पुलिस थाना ग्राउंड पर आयोजित किया गया।