Sunday , December 22 2024
Breaking News

MP: MBBS व BDS की 5958 सीटों के लिए 10 हजार से अधिक पंजीयन, मेरिट लिस्‍ट जारी

Madhya pradesh bhopal more than 10 thousand registrations for 5958 seats of mbbs and bds in mp merit list released: digi desk/BHN/भोपाल/ प्रदेश में सरकारी और निजी मेडिकल एवं डेंटल कालेजों में एमबीबीएस एवं बीडीएस में प्रवेश के लिए 10 हजार 79 अभ्यर्थियों ने एमपी आनलाइन के माध्यम से पंजीयन कराया है। पंजीकृत अभ्यर्थियों की मंगलवार को प्रावीण्य सूची चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने जारी कर दी है।

इसमें सबसे ऊपर प्रगति जायसवाल हैं। उनकी नीट यूजी रैंक 334 है। वह ओबीसी श्रेणी में हैं। सूची में दूसरे नंबर पर हर्ष तिवारी की नीट यूजी रैंक 459 है। इस सूची में शीर्ष 10 में पांच लड़कियां और पांच लड़के हैं। शीर्ष 20 उम्मीदवारों की बात करें तो इसमें 16 अनारक्षित श्रेणी में हैं।

कुल सीटों में से चार हजार 575 एमबीबीएस की और एक हजार 383 बीडीएस की हैं। प्रावीण्य सूची के आधार पर अभ्यर्थी पसंदीदा कालेज के लिए विकल्प देंगे। सात अगस्त को नीट के अंकों के आधार पर उन्हें सीटें आवंटित की जाएंगी।

आइआइएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय का कार्यकाल बढ़ा

भारतीय प्रबंध संस्थान (आइआइएम इंदौर) के निदेशक प्रो. हिमांशु राय का कार्यकाल पांच साल के लिए बढ़ा दिया गया है। वे 2028 तक जिम्मेदारी संभालेंगे।

मंगलवार को संस्थान के बोर्ड आफ गवर्नर्स (बीओजी) अध्यक्ष एमएम मुरुगप्पन ने प्रो. राय का कार्यकाल बढ़ाए जाने और पुन: नियुक्त करने की घोषणा की।

प्रो. राय के कार्यकाल के दौरान संस्थान ने तीन प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मान्यताएं हासिल कीं, जिसमें 2019 में एएसीएसबी मान्यता और 2023 में इक्विस से दोबारा मान्यता प्राप्त करना शामिल है।

उनके कार्यकाल में संस्थान के 18 देशों और 45 से अधिक शैक्षणिक संस्थाओं के साथ साझेदारियां की गई हैं। 187 कार्यकारी शिक्षा कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। 2022-23 में संस्थान ने 110 रिसर्च प्रोजेक्ट्स में योगदान दिया।

About rishi pandit

Check Also

निगम के वार्ड 13 मे आयोजित जन कल्याण शिविरों का जायजा लेने पहुचे नगर निगम आयुक्त

 हितग्राहियों को चिन्हित कर शिविर के माध्यम से तत्काल कराया जा रहा है लाभान्वित डी.के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *