Madhya pradesh gwalior news coaching operator committed suicide by hanging: digi desk/BHN/ग्वालियर/ आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक कोचिंग संचालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोचिंग में आने वाले छात्रों की संख्या लगातार कम होती जा रही थी। इससे वह परेशान थे। काफी प्रयास किए, लेकिन छात्रों की संख्या नहीं बढ़ी। इसलिए कोचिंग संचालक ने फांसी लगा ली। यह घटना बहोड़ापुर इलाके की है। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और स्वजनों के सुपुर्द कर दिया। बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ताेमर ने बताया कि बहोड़ापुर के रहने वाले आशीष कुशवाह पेशे से कोचिंग संचालक थे। वह बहोड़ापुर इलाके में ही कोचिंग चलाते थे।
बीते रोज उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब उनकी पत्नी कमरे में पहुंची, तब उनकी नजर पड़ी। उनकी चीख सुनकर घर में मौजूद अन्य स्वजन दौड़कर पहुंचे।
पुलिस को सूचना दी गई। शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। कमरे की तलाशी ली, लेकिन यहां सुसाइड नोट नहीं मिला। जब स्वजनों से पूछताछ की तब सामने आया कि वह पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे।
आशीष की कोचिंग में आने वाले छात्रों की संख्या लगातार कम होती जा रही थी। उन्होंने काफी प्रयास किए, लेकिन छात्रों की संख्या नहीं बढ़ी। इसके चलते वह गुमसुम रहने लगे थे। इसी के चलते उन्होंने फांसी लगा ली।