Monday , May 13 2024
Breaking News

MP Election: समरसता यात्राओं से समीकरण साध रही भाजपा, PM मोदी 12 अगस्‍त को आएंगे

Madhya pradesh bhopal mp election 2023 through sant ravidas samarsata yatras in madhya pradesh bjp is creating social equation pm modi will come on august-12/भोपाल/ मध्य प्रदेश में व‍िधानसभा चुनाव से पहले संत रविदास समरसता यात्राओं के जरिए भाजपा सामाजिक समीकरण साध रही है। अनुसूचित जाति बहुल पांच क्षेत्रों से मंगलवार को पांच यात्राएं शुरू हो गईं। यह यात्राएं 12 अगस्त को गांवों की मिट्टी व नदियों का जल लेकर सागर जिले में पहुंचेंगी। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सागर आएंगे और संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन कर जनसंवाद करेंगे।

अलग-अलग स्थानों से यात्रा रवाना

मंगलवार को संत रविदास समरसता यात्रा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय व युवा आयोग अध्यक्ष डा. निशांत खरे, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने संत रविदास समरसता यात्रा को अलग-अलग स्थानों से रवाना किया।

18 दिन में 45 जिलों का भ्रमण करेगी समरसता यात्रा

समरसता यात्रा 18 दिन में 45 जिलों का भ्रमण करेगी। शेष जिलों में उपयात्राएं निकाली जाएंगे। इस दाैरान 55 हजार गांवों से एक मुट्ठी अन्न व मिट्टी और 313 विकासखंडों से प्रमुख नदियों का जल इकट्ठा किया जाएगा। 244 स्थानों पर जनसंवाद कार्यक्रम भी होंगे, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय व प्रादेशिक नेता और संत सहित पांच हजार प्रतिभागियों की सहभागिता होगी। समरसता यात्राएं और उप यात्राएं प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों से हाेकर सागर पहुंचेगी। यात्रा के दौरान एवं रात्रि विश्राम के समय संत रविदास पर निर्मित फिल्म का प्रदर्शन होगा।

सौ करोड़ की लागत से बनेगा संत रविदास मंदिर

सागर के पास बड़तूमा में 100 करोड़ रुपये की लागत से संत रविदास का भव्य मंदिर बनाया जाएगा। मंदिर निर्माण के लिए निकली समरसता यात्रा के दल 11 अगस्त की रात्रि तक सागर में एकत्रित होंगे।

इन जिलों से हाेकर निकलेगी समरसता यात्रा

  • नीमच : 11 जिले- मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, सारंगपुर (राजगढ़), देवास, सीहोर, भोपाल, रायसेन।
  • धार : 10 जिले – बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, भोपाल बायपास, विदिशा।
  • श्योपुर : नौ जिले- मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, बीना, खुरई।
  • बालाघाट : सात जिले- सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, दमोह।
  • सिंगरौली : आठ जिले- सीधी, रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़।

About rishi pandit

Check Also

ऑडियो के चक्कर में चली गई मैडम की थानेदारी, रीवा एसपी का चला ‘डंडा’

रीवा  चाकघाट थाना प्रभारी उषा सोमवंशी का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *