Wednesday , May 22 2024
Breaking News

Accdient: रतलाम में दो सड़क हादसे, ASI के पुत्र सहित दो युवकों की मौत

Madhya pradesh ratlam ratlam accident two youths including asi son died in two road accidents in ratlam district: digi desk/BHN/रतलाम/ पिछले 24 घंटे में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। पहला हादसा बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम कानवा छावनी के पास कार पलटने से हुआ, जिसमें कार में सवार 21 वर्षीय नीतेश कटारा की मौत हो गई।

वह राजस्थान पुलिस के एएसआइ जयसिंह कटारा निवासी ग्राम पाटन जिला बांसवाड़ा (राजस्थान) का पुत्र था। वहीं दूसरा हादसा बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम बिरमावल के पास दो बाइकों की भिड़ंत होने से हुआ, इसमें एक युवक की मौत हो गई व तीन व्यक्ति घायल हो गए।जानकारी के अनुसार नीतेश कटारा बांसवाड़ा में स्थित एक कालेज में प्रथम वर्ष का छात्र था। नीतेश रविवार रात पाटन से कार लेकर बांसवाड़ा जा रहा था। रास्ते में रात 11 से 12 बजे के बीच पाटन-बाजना मार्ग पर ग्राम कानवा छावनी के पास कार असंतुलित होकर सड़क किनारे जाकर पलट गई। इससे नीतेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे बाजना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। दुर्घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि कार के एयरबैग भी खुल गए थे, लेकिन इसके बाद भी नीतेश को चोट लगी। सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया गया।वहीं सोमवार दोपहर करीब एक बजे बिरमावल के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। इससे एक बाइक पर सवार 22 वर्षीय जितेंद्र भाभर पुत्र मोहन भाभर निवासी ग्राम बिड़पाड़ा (जामथून) व उसका रिश्तेदार 18 वर्षीय कृष्णा पुत्र रमेश कलावा निवासी ग्राम पंथपाड़ा घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कालेज ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद जितेंद्र ने दम तोड़ दिया।

About rishi pandit

Check Also

MP: बड़वानी में 46 डिग्री के ऊपर पहुंचा पारा, बिजली ट्रांसफार्मर को ठंडक देने लगाने पड़े कूलर

गर्मी और ओवरलोडिंग के चलते ट्रांसफार्मर हीट हो रहे हैंबिजली विभाग के अधिकारियों ने अनोखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *