Saturday , December 28 2024
Breaking News

MP: दो नाबालिगों ने मोबाइल पर अश्‍लील फि‍ल्‍म देखकर 5 साल की मासूम के साथ की ज्‍यादती

Madhya pradesh gwalior gwalior news misdeed with a five year old innocent both accused minors both addicted to watching porn films: digi desk/BHN/ग्वालियर/ पांच वर्षीय मासूम के साथ ज्यादती का मामला सामने आया है। इस घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपित हैं। इन दोनों की उम्र महज 13 और 14 वर्ष है। दोनों नाबालिग हैं, जब इन्हें पकड़कर पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया दोनों को पोर्न फिल्म देखने की लत थी।

रोने की आवाज पर पहुंची मां

दोस्तों के मोबाइल पर अश्लील फिल्म देखी, इन्हें देखकर वहशियत आ गई और मासूम के साथ दुष्कर्म किया। मासूम बच्ची रोने लगी तो उसकी मां दौड़कर पहुंची, यहां एक किशोर उसके साथ गलत काम कर रहा था, तभी उसे पकड़ लिया गया।

बोली-पहले भी गंदा काम कर चुके हैं

जब मासूम बच्ची से मां ने पूछा तो रोते हुए बोली- भैया पहले भी गंदा काम कर चुके हैं। यह घटना मुरार की है। मुरार थाना पुलिस ने दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली है। दोनों आरोपितों को बाल सुधार गृह भेजा गया है।

साथ में खेलते थे बच्‍चे

मुरार थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा ने बताया कि मुरार इलाके में रहने वाली मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी। जिस घर में वह पहले किराये से रहती थी, वहां के मकान मालिक का 13 वर्षीय बेटा और पड़ोस में रहने वाला 14 वर्षीय किशोर भी उसके साथ खेलने के लिए आते थे।

रोने पर मासूम का मुंह दबा दिया

बीते रोज यह लोग खेल रहे थे। अचानक 5 वर्षीय बच्ची को यह लोग कमरे में ले गए, यहां उसके साथ अश्लील हरकत की। उसके साथ दुष्कर्म किया। मासूम रोई तो उसका मुंह दबाया।

पूछताछ में गलत काम करना स्‍वीकारा

अचानक आवाज सुनकर उसकी मां दौड़कर पहुंची। यहां किशोर गलत काम कर रहा था। दूसरा किशोर भाग गया। फिर उसे पकड़ लिया गया। जब बच्ची से पूछताछ हुई तो उसने दिल दहला देने वाला दर्द सुनाया। इससे पहले भी यह दोनों उसके साथ गलत काम कर चुके थे। इस मामले में एफआइआर दर्ज करवाई गई। आरोपितों को पकड़ लिया गया, पूछताछ में इन्होंने गलत काम करना स्वीकार किया।

About rishi pandit

Check Also

महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ को हटाकर अनुकूल जैन को नया प्रशासक नियुक्त किया

उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने पुष्टि की है कि महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *