Sunday , September 22 2024
Breaking News

MP: ईसाई समाज ने बनवाई 4 मंजिल वाली 64 कब्रें, देश में पहली बार ऐसी पहल

Madhya pradesh indore indores christian community builds four storey grave first unique initiative in country: digi desk/BHN/इंदौर/ इंदौर में पहली बार कैथोलिक क्रिश्चियन समुदाय ने शवों को दफनाने की एक अनूठी पहल की है। कंचनबाग कब्रिस्तान में अब शवों को दफनाने के लिए मल्टीलेवल कब्र बनाई गई है। इसमें एक के ऊपर एक चार शव दफनाए जा सकेंगे। फादर बिशप चाको ने बताया कि फिलहाल 64 मल्टीलेवल कब्र बनाई गई हैं, जिसमें 256 शवों को दफन किया जा सकेगा। इसी प्रकार तीन वर्ष में 300 ऐसी और कब्र तैयार की जाएंगी।

जमीन की दिक्कत न हो इसलिए लिया फैसला

ऐसा करने की जरूरत इसलिए पड़ रही है क्योंकि शहर में दो कब्रिस्तान हैं, एक जूनी इंदौर और दूसरा कंचनबाग में। चूंकि कंचनबाग वाला कब्रिस्तान पुराना है इसलिए आने वाले समय में जमीन की दिक्कत न हो इसलिए यह फैसला लिया गया है। वहीं शहर में समाज की आबादी भी 10 हजार से अधिक है।

मिट्टी नहीं फूलों से अंतिम विदाई

इसके अलावा इन कब्रों में मिट्टी का उपयोग नहीं किया जाएगा। केवल श्रद्धांजलि स्वरूप फूल चढ़ाए जा सकेंगे। कुछ समय बाद नमक का उपयोग शुरू किया जाएगा। कब्रिस्तान में ही आसपास के क्षेत्र को बगीचे की तरह तैयार किया है। खूबसूरत पौधे लगाने के साथ हाई मास्ट भी लगाए हैं। सफाई के लिए खास सिस्टम बनाया गया है।

चार शवों को डीकंपोज होने में लगेंगे करीब 25 सा

इंदौर शहर में ईसाई समाज के कंचनबाग स्थित कब्रिस्तान में बनी 64 कब्रों में 256 शवों को दफनाया जा सकता है। एक कब्र में चार शवों को दफनाने के बाद इन्हें डीकंपोज होने में करीब 25 वर्ष का समय लगेगा, इसके बाद इन कब्रों को वापस उपयोग किया जा सकेगा।

About rishi pandit

Check Also

किल्लैाद के मप्र ग्रामीण बैंक का मामला, कैशियर के पास रखे 23 हजार रुपये चुराकर आउटसोर्स कर्मचारी फरार, केस दर्ज

खंडवा बैंक में आउटसोर्स कर्मचारी द्वारा काउंटर से रुपये चोरी करने का मामला सामने आया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *