Saturday , September 21 2024
Breaking News

Junagadh: जूनागढ़ में दो मंजिला इमारत गिरी, 10-12 लोग दबे, राहत-बचाव कार्य जारी

National weather- alert two storey building collapses junagadh gujarat rescue work underway/ digi desk/BHN/जूनागढ़/ गुजरात के जूनागढ़ में दो मंजिला इमारत ढह गई है। 10 से 12 लोगों के दबे होने की आशंका है। राहत तथा बचाव कार्य जारी है। घटनाक्रम करीब 1.30 बजे का है। पूरे गुजरात में भारी बारिश हो रही है। जूनागढ़ में भी पिछले दिनों बाढ़ जैसे हालात थे।

अब तक की खबर के मुताबिक, जहां हादसा हुआ है यह बाजार है। इमारत में नीचे दुकानें और पिछले हिस्से में घर हैं। जिन लोगों के दबे होने की आशंका है, उनमें दुकानों में मौजूद ग्राहक भी शामिल हो सकते हैं। स्थानीय लोगों की मदद से राहत तथा बचाव कार्य चलाया गया है।एनडीआरएफ की टीम में भी मौके पर पहुंच चुकी है। यहां बाढ़ जैसे हालात बनने के बाद एनडीआरएफ को तैनात किया गया था। माना जा रहा है कि पिछले दिनों की भारी बारिश के कारण मकान जर्जर हो गया था और अब भरभरा कर गिर गया। एंबुलेंस बी मौके पर हैं।

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान-केकड़ी के अस्पताल में न डॉक्टर हैं न जांच मशीनें, नर्सिंग कर्मियों के भरोसे चल रहा इलाज

केकड़ी. केकड़ी जिले में बघेरा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों चिकित्सा सेवाओं की बदहाली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *