Wednesday , May 15 2024
Breaking News

Gyanvapi Case: सोमवार से शुरू हो सकता है ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वे, DM ने बुलाई वकीलों की बैठक

Varanasi scientific survey of gyanvapi may start from monday varanasi commissioner called meeting: digi desk/BHN/वाराणसी/ वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित सील वजूखाने को छोड़कर शेष अन्य स्थानों का वैज्ञाानिक सर्वे सोमवार से शुरू हो सकता है। मामले को लेकर डीएम एस राजलिंगम ने पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन के कैंप कार्यालय पर अधिवक्ताओं की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इसमें एएसआई टीम भी शामिल होगी। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं है। वाराणसी कचहरी क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है। 

शुक्रवार को ही जिला जज की अदालत ने एएसआई को ज्ञानवापी परिसर स्थित सील वजूखाने को छोड़कर शेष अन्य स्थानों का वैज्ञाानिक सर्वे का आदेश जारी किया था। जज ने कहा था कि वैज्ञानिक जांच कर यह बताएं कि क्या मस्जिद मंदिर के ऊपर बनी है। शुक्रवार को सुनाए गए सात पन्ने के आदेश में कोर्ट ने एएसआई को 11 बिंदुओं पर सर्वे करने को कहा है। साथ ही निर्देश दिया गया था कि चार अगस्त तक सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें। सुनवाई भी इसी दिन होगी।

रविवार देर रात एएसआई टीम की दिल्ली से वाराणसी आने की सूचना आई। इसके थोड़ी ही देर बाद पता चला कि मंडलायुक्त ने ज्ञानवापी मामले से संबंधित अधिवक्ताओं की बैठक बुलाई है। चर्चा है कि सोमवार सुबह सात बजे से ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिका सर्वे शुरू हो सकता है। हालांकि इस पर मुहर बैठक के बाद ही लग सकती है। 

About rishi pandit

Check Also

तेलंगाना में सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत, कई घायल

बापटला आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में हैदराबाद-विजयवाड़ा हाइवे पर एक भीषण एक्सीडेंट की खबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *