Saturday , April 27 2024
Breaking News

Satna: अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास मेरी प्राथमिकता

राज्यमंत्री श्री पटेल ने किया 45 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पूरे प्रदेश भर में 16 जुलाई से 14 अगस्त तक विकास पर्व मनाया जा रहा है। विकासपर्व के अन्तर्गत शनिवार को पिछड़ा वर्ग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने सतना जिले के अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़वार, हर्रई, अमिलिया, धनवाही, दधीचटोला तथा बाबूपुर में 45 लाख रूपये की लागत के विकास/निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए हम प्रतिबद्ध है। क्षेत्र के विकास तथा ग्रामीण जनों की सुविधाओं के विस्तार में कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। राज्यमंत्री श्री पटेल ने ग्रामीणजनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।
      विकास पर्व के दौरान शनिवार को राज्यमंत्री श्री पटेल ने लगभग 45 लाख के विकास एवं निर्माण कार्याे का किया भूमिपूजन किया। जिसमें ग्राम बड़वार में 6 लाख 88 हजार की लागत से निर्मित होने वाली पीसीसी नाली व सार्वजनिक चबूतरे के निर्माण कार्य एवं ग्राम बाबूपुर में 12 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन तथा 25 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन शामिल है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामसुशील पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।  

राज्यमंत्री श्री पटेल आज विभिन्न ग्रामों में विकास पर्व कार्यक्रम में शामिल होंगे

पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल शनिवार को विधानसभा अमरपाटन के विभिन्न विकास पर्व के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यमंत्री श्री पटेल प्रातः 11 बजे रामनगर विकासखण्ड के ग्राम हरदुआ, दोपहर 1 बजे ग्राम चंदवार, दोपहर 2ः30 बजे ग्राम मिरगौती, अपरान्ह 3ः30 बजे इन्डोर स्टेडियम रामनगर में आयोजित बैठक, सायं 5ः30 बजे ग्राम गैलहरी तथा सायं 7 बजे ग्राम सोहौला पहुंचकर विकास पर्व के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। तत्पश्चात राज्यमंत्री श्री पटेल रात्रि 8ः30 बजे अमरपाटन के लिए प्रस्थान करेंगे।  

ईव्हीएम प्रदर्शन केन्दों में 494 लोगों ने किया माकपोल

जिले में विधानसभा स्तर पर ईव्हीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। शनिवार को जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में 494 लोगों ने माकपोल किया गया। जिसमें सतना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में 81, रैगांव के तहसील कार्यालय कोठी में 25, तहसील मझगवां कार्यालय में 37, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय नागौद में 203, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मैहर में 55, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अमरपाटन में 51 एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रामपुर बघेलान में 42 सहित कुल 494 लोगों ने माकपोल किया।

मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना में सेक्टर 15 के लिए लाटरी 24 को
   खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना में जिले के शेष एक सेक्टर 15 नागौद के लिए हितग्राहियों से आनलाईन आवेदन मगांये गये थे। जिसमें 4 आवेदन प्राप्त हुए है। सेक्टर क्रमांक 15 में पात्र हितग्राही का चयन करने 24 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष सतना में समय सीमा बैठक के उपरांत दोपहर एक बजे लाटरी प्रक्रिया सम्पन्न कराई जायेगी।

निर्वाचन आयोग पोर्टल मतदाताओं के लिए मददगार
    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नागरिकों के लिए नया  https:@@voters.eci.gov.in  पोर्टल शुरू किया गया है। पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर नागरिक आसानी से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे। साथ ही जो मतदाता पहले से वोटर हैं और उन्हें वोटर आईडी कार्ड में कोई संशोधन कराना है तो वे भी इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आकर्षक फीचर्स वाला यह पोर्टल अत्यधिक सुविधाजनक भी है।

About rishi pandit

Check Also

बस 100 फीट गहरी खाई में गिरी, 20 यात्री घायल, इंदौर से महाराष्ट्र के अकोला जा रही थी

बुरहानपुर  मध्य प्रदेश में शनिवार की सुबह सवेरे बड़ा हादसा सामने आया है। यहां यात्रियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *