Sunday , May 5 2024
Breaking News

MP: पिंक पोलिंग बूथों की संख्या बढ़ाएं, मतदान केंद्रों पर बीएलओ की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें

  • मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी और
  • सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर दिए निर्देश


   भोपाल/सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के पांचवें चरण के प्रशिक्षण का आज समापन हुआ। पांचवें चरण में 26 जिलों के 132 अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। समापन अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने अधिकारियों से निर्वाचन संबंधी कार्यों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। श्री राजन ने कहा कि 2 अगस्त 2023 से शुरू हो रहे द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। विधानसभा निर्वाचन 2023 में पिंक पोलिंग बूथों की संख्या बढ़ाएं। दिव्यांग पोलिंग बूथ और मॉडल पोलिंग बूथ भी बनाएं जाएं।
सेक्टर ऑफिसर करें निरीक्षण
       मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने कहा कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान सेक्टर ऑफिसर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाए। 18 से 19 वर्ष के युवाओं के नाम अधिक से अधिक जोड़ने के लिए विद्यालय एवं महाविद्यालयों में अभियान चलाएं। विद्याथियों से संवाद कर मतदान के लिए जागरूक करें। इसके साथ ही जहां पर महिला मतदाताओं की संख्या कम है वहां पर महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता, स्कूलों-महाविद्यालयों की छात्राओं की मदद लें।
मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तिकरण का प्रस्ताव भेजें
       मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तिकरण का प्रस्ताव भेजें। किसी भी मतदान केंद्र पर 1500 से अधिक मतदाताओं की संख्या नहीं होनी चाहिए। 2 किमी से अधिक दूरी पर कोई मतदान केंद्र भी न हो। इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने वल्नरेबिलिटी मैपिंग, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, बैठक व्यवस्था, रैंप, नए मतदान केंद्रों पर नए बीएलओ की नियुक्ति, बिना नेटवर्क वाले मतदान केंद्रों की जानकारी एकत्र करने के निर्देश दिए। समापन अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश सिंह, नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर श्री जयमाधव पी, नेशनल लेवल मास्टर श्री कपिल शर्मा, उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश यादव उपस्थित थे।

एसडीएम मैहर सुरेश जादव ने किया निरीक्षण

एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुरेश जादव ने शुक्रवार को मैहर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत 14 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर भौतिक सुविधायें एवं मतदान भवन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इन मतदान केन्द्रों में 145 शा0प्रा०शाला सोनवारी, 146 प्रा०शाला सोनवारी, 147 ग्राम पंचायत भवन सोनवारी, 148 आंगनबाड़ी केन्द्र सोनवारी, 149 ग्राम पंचायत भवन चौपड़ा, 150 शा०प्राथ0 शाला चौपड़ा, 151 मा०शाला सोनवारी उत्तरी, 152 प्रा०शाला सोनवारी दक्षिणी, 153 प्राथ0शाला झंडहा टोला, 158 शा०पूर्व मा० वि० भदनपुर, 165 मा०शाला नया भवन डेल्हा दक्षिणी, 166 मा०शाला नया भवन उत्तरी डेल्हा, 167 मा०शाला नया भवन दक्षिणी डेल्हा तथा 262 शा०मा०शाला हरिजन बस्ती ककरा शामिल है।
      इस दौरान एसडीएम ने शासकीय उचित मूल्य दुकान सोनवारी एवं डेल्हा का निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र डेल्हा, सोनवारी-चौंपड़ा का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मैहर राजीव पाण्डेय एवं आफिस कानूनगो तहसील कार्यालय मैहर देवेन्द्र कुमार शुक्ला निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

चुनाव आयोग को इंदौर में वोटिंग प्रतिशत में गिरावट की संभावना

इंदौर मध्य प्रदेश के सबसे ज्यादा वोटर वाले इंदौर में चुनाव आयोग को गर्मी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *