सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले में एक बार फिर अमानवीय तस्वीर सामने आई हैं। यहां एक मासूम के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद शव वाहन मुहैया नहीं कराया जा सका नतीजतन मासूम के शव को 50 किमी दूर तक बाइक पर ले जाना पड़ा। मामला जिला अस्पताल का है।
जानकारी के मुताबिक मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम गहिरा निवासी वीरेंद्र मवासी पिता छोटू मवासी (5) की सर्पदंश से बुधवार की सुबह मौत हो गई थी। पोस्टमॉर्टम के बाद दोपहर में जब शव परिजनों को सौंपा गया तो परिजन शव घर ले जाने के लिए वे शव वाहन तलाशने लगे, लेकिन सरकारी तौर पर उन्हें भी शव वाहन नहीं मिल सका। इसके बाद परिजन शव को बाइक से सतना से लगभग 50 किमी दूर अपने गांव गहिरा ले गए। हांलाकि बच्चे की मौत के बाद परिजन शव वाहन मांगने के लिए अस्पताल प्रशासन के पास नहीं पहुंचे। वे सीधे बाइक से शव को अपने गांव लेकर चले गए।
इसके पूर्व भी ऐसा ही एक मामला 28 जून को सामने आया था, जिसमें प्रशासन की तरफ से CMHO एलके तिवारी ने स्पष्ट किया था कि अगर किसी के पास शव वाहन किराए पर ले जाने के लिए पैसे नहीं हैं तो उसे रोगी कल्याण समिति के मद से वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। इस मामले में सिविल सर्जन और आरएमओ को नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन स्थितियों में बदलाव फिर भी नहीं हुआ।