Friday , May 17 2024
Breaking News

Diamond Bourse: सूरत में बनी दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग, नवंबर में उद्घाटन

National surat diamond bourse the largest office complex comes up in diamond city of surat will start on 21st november: digi desk/BHN/ सूरत/ सूरत की डायमंड सिटी में दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। इससे पहले अमेरिका के पेंटागन को सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग का खिताब हासिल था। लेकिन सूरत में 4 साल में तैयार हुए सबसे बड़े डायमंड एक्सचेंज ने, पेंटागन से कई गुना बड़ी ऑफिस बिल्डिंग तैयार कर ली है। इस खास इमारत को सूरत डायमंड बोर्स नाम दिया गया है। इस साल नवंबर तक कंपनी का उद्घाटन कर दिया जाएगा।

जानिए बिल्डिंग की खासियत

ये एक 15 मंजिला इमारत है, जो 35 एकड़ में फैली हुई है। ये पूरा ऑफिस लगभग नौ आयताकार बिल्डिंग्स में फैला है। इस पूरी बिल्डिंग में 7.1 मिलियन वर्ग फुट से ज्यादा का फ्लोर स्‍पेस शामिल है। सारी बिल्डिंग्स एक सेंट्रल स्‍पाइन से जुड़ी हुई हैं। इस बिल्डिंग में कुल मिलाकर 131 एलिवेटर्स हैं। इस बिल्डिंग को एक भारतीय आर्किटेक्चर फर्म मॉर्फोजेनेसिस द्वारा डिजाइन किया गया है। इस इमारत को बनाने में पूरे 4 साल का समय लगा है और प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 32 अरब रुपये है।

हीरा कारोबार का बनेगा केन्द्र

बता दें कि सूरत को दुनिया की रत्न राजधानी भी कहा जाता है। यहां दुनिया के 90 प्रतिशत हीरे तराशे जाते हैं। SDB यानी कि सूरत डायमंड बोर्स एक नॉन प्रॉफिट एक्सचेंज है, जो कंपनी एक्ट 2013 के सेक्शन 8 के तहत रजिस्टर्ड है। इस इमारत के बनने से पहले हीरा कंपनियों ने अपने-अपने ऑफिस खरीद लिए थे। इसके शुरु होने के इस बिल्डिंग में 65,000 से अधिक हीरा प्रोफेशनल्‍स एक साथ काम कर पाएंगे। यहां अलग-अलग डिपार्टमेंट्स रहेंगे जहां पॉलिशर्स, कटर्स और व्‍यापारी काम करेंगे। इसे हीरों के लिए एक वन स्‍टॉप डेस्टिनेशन के रूप में तैयार किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

चुनाव प्रचार चरम पर होने के बावजूद डीजल की बिक्री घटी, पेट्रोल की खपत लगभग स्थिर

चुनाव प्रचार चरम पर होने के बावजूद डीजल की बिक्री घटी, पेट्रोल की खपत लगभग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *