National seema haider revelation in ats investigatio regarding first marriage allegations against parents: digi desk/BHN/ग्रेटर नोएडा/ पबजी गेम खेलते हुए कोई प्यार में पागल हो जाएगा कि सरहद पार कर लें। ऐसा किसी ने कभी सोचा नहीं होगा। यह कहानी है पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन मीणा की। जिसपर उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता की नजर है। सोमवार और मंगलवार दो दिन एटीएस की नोएडा यूनिट ने सीमा, सचिन और उसके पिता नेत्रपाल से पूछताछ की।
सीमा के पास से दो वीडियो कैसेट बरामद
उत्तर प्रदेश डीजीपी कार्यालय के अनुसार, सीमा हैदर के पास दो वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल फोन, 5 पाकिस्तानी अधिकृत पासपोर्ट और एक बिना नाम वाला पासपोर्ट बरामद हुआ है। जांच की जा रही है। सीमा द्वारा अपने चार बच्चों के साथ भारत में घुसने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
मां-बाप पर लगाया आरोप
सीमा हैदर को लेकर लगातार कई खुलासे हो रहे हैं। यह खुलासे बेहद की चौंकाने वाले हैं। सीमा ने 2014 में अपने मां-बाप पर लालची होने का आरोप लगाया था। सीमा हैदर ने एफिडेविट देकर गुलाम हैदर से शादी की थी। वहीं, सीमा को लग्जरी लाइफ जीने का शौक है।
सीमा हैदर को लेकर हमले की धमकी
पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर को लेकर धमकी मिली है। मुंबई पुलिस को मंगलवार को दो दिन में दूसरी बार बम रखे जाने की धमकी भरा फोन आया। धमकी देने वाले ने कहा, ‘सीमा अगर पाकिस्तान नहीं लौटती को मुंबई में 26/11 जैसे आतंकी हमला होगा।’
इससे पहले, यूपी एटीएस ने मंगलवार को सीमा हैदर से 9 घंटे तक पूछताछ की। सीमा से सोमवार को एटीएस ने पहली बार पूछताछ की थी। वहीं, सीमा के दो पासपोर्ट से भी सवाल उठ रहे हैं। एक में जन्मतिथि से उम्र 21 साल है। वह खुद को 27 साल की बता रही है।