Friday , January 10 2025
Breaking News

National: सीमा हैदर के पास से 2 वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल और 5 फर्जी पासपोर्ट बरामद, UP डीजीपी कार्यालय का खुलासा

National seema haider revelation in ats investigatio regarding first marriage allegations against parents: digi desk/BHN/ग्रेटर नोएडा/ पबजी गेम खेलते हुए कोई प्यार में पागल हो जाएगा कि सरहद पार कर लें। ऐसा किसी ने कभी सोचा नहीं होगा। यह कहानी है पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन मीणा की। जिसपर उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता की नजर है। सोमवार और मंगलवार दो दिन एटीएस की नोएडा यूनिट ने सीमा, सचिन और उसके पिता नेत्रपाल से पूछताछ की।

सीमा के पास से दो वीडियो कैसेट बरामद

उत्तर प्रदेश डीजीपी कार्यालय के अनुसार, सीमा हैदर के पास दो वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल फोन, 5 पाकिस्तानी अधिकृत पासपोर्ट और एक बिना नाम वाला पासपोर्ट बरामद हुआ है। जांच की जा रही है। सीमा द्वारा अपने चार बच्चों के साथ भारत में घुसने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

मां-बाप पर लगाया आरोप

सीमा हैदर को लेकर लगातार कई खुलासे हो रहे हैं। यह खुलासे बेहद की चौंकाने वाले हैं। सीमा ने 2014 में अपने मां-बाप पर लालची होने का आरोप लगाया था। सीमा हैदर ने एफिडेविट देकर गुलाम हैदर से शादी की थी। वहीं, सीमा को लग्जरी लाइफ जीने का शौक है।

सीमा हैदर को लेकर हमले की धमकी

पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर को लेकर धमकी मिली है। मुंबई पुलिस को मंगलवार को दो दिन में दूसरी बार बम रखे जाने की धमकी भरा फोन आया। धमकी देने वाले ने कहा, ‘सीमा अगर पाकिस्तान नहीं लौटती को मुंबई में 26/11 जैसे आतंकी हमला होगा।’

इससे पहले, यूपी एटीएस ने मंगलवार को सीमा हैदर से 9 घंटे तक पूछताछ की। सीमा से सोमवार को एटीएस ने पहली बार पूछताछ की थी। वहीं, सीमा के दो पासपोर्ट से भी सवाल उठ रहे हैं। एक में जन्मतिथि से उम्र 21 साल है। वह खुद को 27 साल की बता रही है।

About rishi pandit

Check Also

मालेगांव के बाद अमरावती में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र घोटाला सामने आया, किरीट सोमैया ने किया बड़ा दावा

नासिक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मालेगांव में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को कथित तौर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *