National rain alert heavy rain expected in many states till july 21 as imd issues alert in many districts: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में एक बार फिर से बारिश का कहर दिख सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। बारिश की वजह से प्राकृतिक आपदा की आशंका जताते हुए हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक कांगड़ा, उना, हमीरपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर और मंडी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इससे पहले सोमवार की सुबह कुल्लू में बादल फटने से बड़ी तबाही हुई।
यूपी में रेड अलर्ट
उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं। इसे देखते हुए मौसम विभाग यूपी में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसकी वजह से कई नदियों का जलस्तर बढ़ेगा और तमाम इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो सकता है। बता दें कि यूपी में भारी बारिश के कारण गंगा और यमुना दोनों नदियां उफान पर आ गई हैं। नदी के आस-पास के इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिन्हें खाली करवाया जा रहा है। यमुना के बढ़ते जलस्तर से मथुरा में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है और कई गांव पानी से घिर गए हैं।
महाराष्ट्र में ऑरेंज अलर्ट
महाराष्ट्र के कुछ जिलों में भी 21 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी की गई है। पालघर, ठाणे, सिंहदुर्ग, जलगांव, कोल्हापुर, सतारा, औरंगाबाद, अकोला समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गुजरात में 18 से 20 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।