Madhya pradesh bhopal mp uma bharti displeased over the proposal to run a cruise in narmada river: digi desk/BHN/भाेपाल/ मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गंगा जी की तरह नर्मदा में क्रूज जलाने के प्रस्ताव पर नाराजगी जाहिर की है।
उन्होंने ट़्वीट कर कहा है कि नर्मदाजी में सिंचाई, गोपालन और परिक्रमा का सतोगुण पर्यटन संभव है। क्रूज चलाने की सोच को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे, क्योंकि नर्मदा जी सतोगुणी तरीके से भी बहुत रोजगार देती रही हैं और देती रहेंगी।
उन्होंने कहा कि गंगाजी में सनातन काल से ही यातायात होता रहा है, पर नर्मदा मैया एकमात्र धारा हैं जिनकी परिक्रमा होती है, क्योंकि नर्मदा जी साक्षात शिव हैं जो कि धारा के रूप में बहते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि नर्मदाजी को आधा तो अवैध उत्खनन ने निगल लिया है। अब और बची कसर क्या क्रूूज से भी पूरा करे देंगे। उमा भारती ने ट्वीट में यह भी कहा है कि यह विचारा हमारा तो हो ही नहीं सकता, यदि यह कुविचार कुछ अधिकारियों के दिमाग में आया है तो इस सोच को ही हम जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।