Thursday , May 9 2024
Breaking News

Pashupatinath Temple : सवा लाख के नोटों से हुआ भगवान पशुपतिनाथ का नयनाभिराम श्रृंगार

Madhya pradesh mandsaur pashupatinath temple mandsaur lord pashupatinath makeup was done with 1 point 25 lakh notes: digi desk/BHN/मंदसौर/ हरियाली अमावस्या एवं श्रावण सोमवार के अवसर पर अनंत सेना द्वारा भगवान श्री पशुपतिनाथजी की अष्टमुखी मूर्ति का नोटों से नयनाभिराम शृंगार किया गया।

माला और पगड़ी भी नोटों की बनाई गई

मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार करीब सवा लाख रुपये के पांच, 20 एवं 500 के नोटों से भगवान पशुपतिनाथ को सजाया गया। माला और पगड़ी भी नोटों की ही थी।

चंद्रवैभव दर्शन नाम दिया

इस दर्शन को चंद्रवैभव दर्शन नाम दिया गया। दोपहर 12.30 बजे प्रारंभ हुआ शृंगार तीन बजे तक पूरा हुआ। इसके पश्चात हजारों भक्तों ने शृंगार दर्शन किए।

आयोजन के लिए तीन माह से चल रही थी तैयारी

भगवान पशुपतिनाथ के नोटों से शृंगार के लिए अनंत सेना के 30 युवाओं द्वारा तीन महीने से तैयारी की जा रही थी। इसके साथ ही गर्भगृह में एक क्विंटल दुर्वा भी बिछाकर हरियाली की गई। 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी गर्भगृह में भक्तों को करवाए गए। अष्टमुखी शृंगार के साथ ही पूरे गर्भगृह को भी आकर्षक सजाया गया।

About rishi pandit

Check Also

सीएम मोहन का राहुल गांधी पर तंज, कांग्रेस 60 साल में नहीं हटा सकी गरीबी, शहजादे चुटकियों में हटाने का करते हैं दावा

झाबुआ झाबुआ में सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल देश में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *