Monday , May 20 2024
Breaking News

CBSE Board Exam 2024: 15 फरवरी से शुरू होंगी CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं, नोटिस जारी

Career cbse board exam 2024 will be conduted from 15 february cbse issued notice: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जरूरी नोटिस जारी कर दिया है। CBSE 10वीं और 12वीं एकेडमिक ईयर 2023-24 की परीक्षाएं फरवरी से अप्रैल तक चलेंगी। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर नोटिस चेक सकते है

CBSE द्वारा जारी नोटिस अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए शैक्षणिक वर्ष 2023-24 की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से आयोजित करेगा। ये एग्जाम 55 दिनों की अवधि के लिए आयोजित किए जाएंगे। बोर्ड ने सभी संगठनों से अनुरोध किया है कि वे परीक्षाओं के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं की तिथि तय करें।

ऐसे डाउनलोड करें सीबीएसई का नोटिस

  • स्टेप 1- सबसे पहले सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।
  • स्टेप 2- इसके बाद होम पेज पर CBSE Board Exam 2024 Notice लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3- अब एक पीडीएफ फाइल खुलेगी। जहां छात्र डिटेल्स देख सकते हैं।
  • स्टेप 4- पेज डाउनलोड करें और एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

कैसा रहा था इस साल का रिजल्ट

इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 14 फरवरी 2023 से शुरू हुई थीं। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 21 मार्च को खत्म हुई जबकि 12वीं क्लास की परीक्षाएं 5 अप्रैल को समाप्त हुई थीं। रिजल्ट 12 मई को घोषित किए गए। इस साल 10वीं में 93.12 प्रतिशत और 12वीं में 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। दोनों कक्षाओं में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा। 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 94.25 और लड़कों का पास प्रतिशत 92.27 रहा। वहीं, 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68 और लड़कों का रिजल्ट 84.67 प्रतिशत रहा है।

About rishi pandit

Check Also

FSSAI ने ट्रेडर्स और फूड बिजनेस ऑपरेटर्स से फलों को पकाने के लिए कार्बाइड का इस्तेमाल नहीं करने को किया मना

नई दिल्ली भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने ट्रेडर्स और फूड बिजनेस ऑपरेटर्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *