Friday , May 10 2024
Breaking News

MPPSC Exam : मप्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित, 10351 परीक्षार्थियों का चयन

Madhya pradesh indore mppsc exam 2022 result of mp state service exam 2022 declared: digi desk/BHN/इंदौर/ मध्‍य प्रदेश राज्‍य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एमपीपीएससी परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 52 जिलों में आयोजित परीक्षा में मुख्‍य परीक्षा के लिए 10 हजार 351 परीक्षार्थियों का चयन किया गया है।

उल्‍लेखनीय है कि गत 21 मई को आयोजित परीक्षा में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ और ‘राज्य निर्वाचन आयोग की तारीख’ पर प्रश्न पूछे गए थे। बाद में दोनों प्रश्न डिलीट कर दिए गए थे। बुधवार शाम राज्‍य सेवा परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया गया।

उल्‍लेखनीय है कि मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने पूर्व घोषित 457 पदों को दो भागों में बांट दिया है। मुख्य सूची में सिर्फ इतने ही पदों का रिजल्ट ही जारी किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: 15 माह के मासूम ने खेलते समय निगल ली ब्लेड, गले में फंसी तो अटक गई सांसें, डॉक्टर्स ने बचाई जान

अनूपपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पंद्रह माह का मासूम बच्चा रोहित सिंह कल शाम घर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *