Madhya pradesh ujjain mahakal sawan sawari lord mahakal will ride in silver palanquin in the form of manmahesh in the first ride of shravan: digi desk/BHN/उज्जैन/ ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से श्रावण मास में सोमवार को भगवान महाकाल की पहली सवारी निकलेगी। अवंतिकानाथ चांदी की पालकी में मनमहेश रूप में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे।
शाम 4 बजे आरंभ होगी भगवान महाकाल की सवारी
मंदिर समिति के अनुसार महाकाल मंदिर से शाम 4 बजे शाही ठाठ बाट के साथ सवारी शुरू होगी। मंदिर की परंपरा अनुसार दोपहर 3.30 बजे कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम भगवान महाकाल के मनमहेश मुखारविंद की पूजा अर्चना कर पालकी को नगर भ्रमण के लिए रवाना करेंगे।
शिप्रा जल से भगवान का अभिषेक और पूजन किया जाएगा
मंदिर से शुरू होकर सवारी कोटमोहल्ला चौराहा, गुदरी, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट पहुंचेगी। यहां शिप्रा जल से भगवान का अभिषेक पूजन किया जाएगा।
सवारी पहुंंचने के बाद होगी संध्या आरती
पूजन के उपरांत सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, ढाबा रोड, टंकी चौराहा गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए शाम 7.15 बजे पुन: महाकाल मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद संध्या आरती होगी।