Madhya pradesh gwalior the second video went viral in the incident of licking soles in gwalior in which the victim had injured the accused by beating him: digi desk/BHN/ग्वालियर/ मारपीट कर तलवे चटवाने के मामले में शनिवार को एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में पीडि़त मोहसिन व उसके साथ लोग तलवे चटवाने वाले आरोपित गोली गुर्जर से मारपीट कर रहे हैं। यह घटना 23 मई की बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज जो वायरल हो रहा है, वह भी 23 मई की रात का है। जिसमें गोलू गुर्जर से मारपीट हो रही है। इस वीडियो से लगता है कि तलवे चटवाने की घटना 23 मई को आरोपित से की गई मारपीट की बदला थी।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक कार के अंदर एक युवक को कुछ गुंडे घेरकर बैठे हुए हैं। बेरहमी से उसे लात-घूंसे मार रहे हैं। एक युवक उसी कार में बैठकर वीडियो शूट कर रहा है। मोबाइल के सामने मारपीट करने वाला युवक बार-बार उस युवक से बुलवाने की कोशिश कर रहा है- गोलू गुर्जर बाप है। इसी बीच मारपीट करने वाला युवक मुंह कैमरे की तरफ मोड़ता है और उससे पैर का तलवा चटवाता है, बोलता है- पैर दबा और तलवे चाट। जब युवक तलवा नहीं चाटता तो उसके मुंह में जबरन पंजा डाल देता है। दूसरे वीडियो में युवक मारपीट करता है, पीछे से एक युवक उसे चप्पल देता है। फिर इस चप्पल से मुंह और सिर में बेरहमी से मारता है।