- मुख्यमंत्री 10 जुलाई को इंदौर से सिंगल क्लिक द्वारा लाड़ली बहना योजना की राशि
- बहनों के खाते में अंतरित करेंगे
भोपाल//सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 जुलाई को इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों को जुलाई माह की किश्त एक हजार रुपए की राशि खाते में सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम दोपहर एक बजे से शुरू होगा। जिसका सीधा प्रसारण सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकाय के वार्डाे में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में किया जायेगा। स्थानीय कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होंगे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के इस कार्यक्रम में हर गांव और वार्ड में गठित की गई लाड़ली बहना सेना की बहनों की सहभागिता ली जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान इस अवसर पर लाड़ली बहना सेना की महिला सदस्यों को महिला सशक्तिकरण और लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में सहयोग करने की शपथ दिलाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी जिलों के कलेक्टर से चर्चा कर उनके जिले में लाड़ली बहना सेना के गठन और 10 जुलाई को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की जानकारी ली। सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि जिले के 1650 गांवों और 220 शहरी वार्ड में लाडली बहना सेना का गठन कर लिया गया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना सेना क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण का बहुत बड़ा माध्यम बनेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के सफल क्रियान्वयन में पूरी मेहनत और गंभीरता पूर्वक कार्य करने के लिए सभी को बधाई दी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में सतना के एनआईसी कक्ष से कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत सीईओ डॉ परीक्षित झाड़े, नगर निगम आयुक्त श्री राजेश शाही, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री सौरभ सिंह सम्मलित है।