Sunday , December 22 2024
Breaking News

MP: एक ही समय पर हो सकती है MBBS और MD-MS की काउंसलिंग

  • एमबीबीएस और एमडी-एमएस में प्रवेश के लिए काउंसलिंग इस माह दूसरे सप्ताह से..!
  • सतना के सरकारी कालेज में भी एमबीबीएस में प्रवेश

Madhya pradesh bhopal mp news mbbs and md ms counseling can be done at the same time: digi desk/BHN/भोपाल/  मध्‍य प्रदेश के निजी और सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस और एमडी-एमएस में प्रवेश के लिए काउंसलिंग इस माह दूसरे सप्ताह से कराने की तैयारी है।

अब तक एमडी-एमएस (स्नातकोत्तर) में प्रवेश के लिए काउंसलिंग एमबीबीएस से पहले होती थी, पर इस बार एक ही समय पर करानी पड़ सकती है।

वजह, एमडी-एमएस की काउंसलिंग में शामिल होने वाले उम्मीदवार अभी इंटर्नशिप कर रहे हैं। यह 24 जुलाई को पूरी होगी। इसके बाद ही वे काउंसलिंग में शामिल हो पाएंगे। इसके पहले पंजीयन शुरू कर दिया जाएगा। इस वर्ष से सतना के सरकारी कालेज में भी एमबीबीएस में प्रवेश शुरू होगा। इस तरह 14 सरकारी और 12 निजी मिलाकर 26 कालेजों में एमबीबीएस के प्रवेश के लिए काउंसलिंग होगी। इसके पहले काउंसलिंग में इतने कालेज कभी शामिल नहीं हुए। उधर, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में भी इस वर्ष सरकारी और निजी कालेजों में सीटें बढ़ी हैं। सरकारी कालेजों में 200 से अधिक सीटें बढ़ गई हैं।

काउंसलिंग के पहले अभी और सीटों की मान्यता आने की उम्मीद है। सबसे ज्यादा जीएमसी भोपाल में 72 सीटें बढ़ी हैं। चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के अधिकारियों ने बताया कि काउंसलिंग की पूरी तैयारी है। आल इंडिया कोटे की सीटों की काउंसलिंग की तारीख घोषित होते ही राज्य कोटे की सीटों के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

महज एक दिन में अंधे हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा, बर्खास्त पुलिस कर्मी का हत्यारा कुठला पुलिस की गिरफ्त में, आपसी विवाद बना हत्या का कारण

कटनी  गुरुवार शुक्रवार की दरिया में रात कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जटवारा में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *